Explore

Search
Close this search box.

Search

November 22, 2024 7:44 pm

लेटेस्ट न्यूज़

बी0आर0सी0 तरकुलवा में मेडिकल ,एसेसमेंट कैम्प का हुआ आयोजन

20 पाठकों ने अब तक पढा

इरफान अली लारी की रिपोर्ट 

देवरिया,  राज्य परियोजना कार्यालय लखनऊ के निर्देश के क्रम में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शालिनी श्रीवास्तव के निर्देशन में ज्ञानेन्द्र सिंह ,जिला समन्वयक, समेकित शिक्षा द्वारा दिव्यांग बच्चों को दिव्यांगता प्रमाण पत्र दिनांक 03-08-2023 को मुख्य चिकित्सा अधिकारी देवरिया के सहयोग से निर्गत करने हेतु बी0आर0सी0 तरकुलवा में मेडिकल ,एसेसमेंट कैम्प का आयोजन किया गया।

कैंफ में डॉक्टर सतिराम, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डाॅ0 केशव प्रसाद ऑर्थोपेडिक सर्जन, डाॅ पंकज कुमार नेत्र सर्जन, डाॅ तैय्यब अली ,बाल रोग विशेषज्ञ, डाॅ दिव्य दीपक श्रीवास्तव, मानसिक रोग विशेषज्ञ द्वारा कैंप में कुल 55 दिव्यांग बच्चों के परीक्षणोपरान्त जिसमें दृष्टिबाधा के 3 मंदबुद्धि के 14, अस्थि दिव्यांगता के 3 एवं सी0पी0 के 4 बच्चों का दिव्यांगता प्रमाण पत्र निर्गत किया गया।

निर्धारित कार्ययोजना के अनुसार जनपद में कुल 17 कैंपों का आयोजन माह जुलाई 2023 से माह सितम्बर, 2023 के मध्य आयोजन किया जाएगा। जिसमें दिनांक 03.08.2023 को बी0आर0सी0 तरकुलवा में किया गया। मेडिकल एसेसमेंट कैंप में स्पेशल एजुकेटर श्री संदीप कुमार सिंह, अमित कुमार सिंह, विनोद कुमार गौतम एवं विजय कुमार ओझा खण्ड शिक्षा अधिकारी तरकुलवा एवं बी0आर0सी0 कर्मचारियों के द्वारा विशेष योगदान दिया गया। दिनांक-08-08-2023 को बीआरसी पथरदेवा में कैम्प का आयोजन किया जाएगा । जिसमें दिव्यांगता का प्रमाण पत्र बनवाने हेतु दिव्यांग बच्चों को अपने साथ आधार कार्ड दो फोटो फोटोग्राफ्स एवं स्वालंबन पोर्टल पर ऑनलाइन करते हुए उसकी रसीद की छाया प्रति साथ में लाना अनिवार्य होगा।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़