Explore

Search
Close this search box.

Search

23 February 2025 10:36 pm

लेटेस्ट न्यूज़

बृजभूषण शरण सिंह ; मुसीबत है कि टलती नहीं…अब NGT ने कसा शिकंजा

60 पाठकों ने अब तक पढा

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट 

गोंडा: उत्तर प्रदेश के गोंडा के कैसरगंज से सांसद बृजभूषण शरण सिंह की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है। पहलवानों की ओर से लगाए गए यौन शोषण के आरोपों का सामना कर रहे रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के पूर्व अध्यक्ष पर शिकंजा कसने लगा है।

नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) ने बृजभूषण शरण सिंह को नोटिस जारी किया है। एनजीटी ने अवैध खनन के मामले में उन्हें नोटिस जारी किया है। एनजीटी की ओर से अवैध खनन के कारण पर्यावरण को नुकसान मामले में उन्हें आरोपी माना गया है। वहीं, यौन शोषण केस में भी बृजभूषण की मुश्किलें बढ़ रही हैं।

एनजीटी की कार्रवाई ने साफ कर दिया है कि बृजभूषण शरण सिंह की मुश्किलें अब बढ़ने वाली हैं। कई विभागों की ओर से उन पर कार्रवाई और शिकंजा कसे जाने की भी चर्चा शुरू हो गई है।

बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन शोषण केस में राउज एवेन्यू कोर्ट में गुरुवार को सुनवाई होगी। दिल्ली पुलिस की एसआईटी ने भाजपा सांसद के खिलाफ लगे आरोपों की जांच की।

छह पहलवानों की ओर से लगाए गए आरोपों की जांच के बाद दिल्ली पुलिस एसआईटी की ओर से कोर्ट में चार्जशीट दायर की गई। 15 जून को राउज एवेन्यू कोर्ट में दायर चार्जशीट में बृजभूषण शरण सिंह पर केस चलाने और उन्हें सजा दिलाने की चर्चा की गई। हालांकि, कोर्ट से पहले ही इस मामले में बृजभूषण शरण सिंह को जमानत मिल चुकी है।

लगातार विवादों में घिरे हैं बृजभूषण

बृजभूषण शरण सिंह लगातार विवादों में घिरे हुए हैं। पहलवानों के घरने के बाद सुप्रीम कोर्ट के आदेश के तहत दिल्ली पुलिस ने उनके खिलाफ यौन शोषण के आरोपों पर केस दर्ज किया।

महिला पहलवानों के आरोप के बाद बृजभूषण पर लगातार शिकंजा कसता रहा। भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष पद से उन्हें हटाया गया। इसके बाद जांच का सिलसिला लगातार जारी रहा।

पॉक्सो एक्ट के तहत दर्ज केस को तो हटा दिया गया। लेकिन, बृजभूषण पहलवानों की ओर से दर्ज कराए गए केस में फंसते दिख रहे हैं। उन पर गुरुवार को सुनवाई होगी। वहीं, अन्य मामलों में भी वे घिरते दिख रहे हैं।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़