चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट
गोंडा: उत्तर प्रदेश की गोंडा जिलाधिकारी नेहा शर्मा की अनूठी पहल की है। उनकी पहल रंग लाई तो इस बार सिर्फ स्वच्छता अभियान शहर तक सीमित न रह करके गांव की गलियों तक पहुंचेगा। मंगलवार को मंडलायुक्त योगेश्वर राम मिश्र, डीएम नेहा शर्मा ने जिलेभर के अधिकारी और जनप्रतिनिधि की मौजूदगी में स्वच्छता अभियान में लगी कूड़ा करकट लेने वाली गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। डीएम ने इस अभियान में जनप्रतिनिधियों, समाजसेवी संस्थाओं सहित आम जनमानस से इसमें शामिल होकर स्वच्छता मुहिम को धार देने की अपील की है।
अभियान की शुरुआत के पहले दिन अंबेडकर चौराहे से लेकर जरवल रोड पर 45 किलोमीटर तक गोंडा लखनऊ राजमार्ग के दोनों पटरियों की सफाई कराई गई। इस कार्य के लिए पंचायती राज विभाग, पीडब्ल्यूडी और नगर पालिका तीन विभागों का समन्वय बनाकर 73 टीमें साफ-सफाई के लिए लगाई गई थीं। इनके अलावा करीब एक हजार सफाई मित्र भी इस काम में लगाए गए थे।
डीएम नेहा शर्मा का मानना है कि जिले की सीमा में प्रवेश करते ही स्वच्छता की तस्वीर दिखनी चाहिए। इसके लिए पूरा खाका तैयार कर लिया गया है। यह अभियान अनवरत चलता रहेगा। देवीपाटन मंडल के आयुक्त योगेश्वर राम मिश्रा ने सफाई मित्रों के उत्साहवर्धन के लिए अपने साथ खड़ा करके कूड़ा कचरा वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
सड़कों पर कूड़ा फेंका तो लगेगा जुर्माना
जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने आज से एक वृह्द सफाई अभियान की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि नगर पालिका और ग्राम पंचायतों में यदि सड़कों पर कूड़ा फेंका जा रहा है तो जुर्माना करने के नियम हैं। इसके लिए संबंधित विभाग को निर्देशित किया जाएगा। यह व्यवस्था भी हमें आगे लेकर जाना होगा।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."