Explore

Search
Close this search box.

Search

5 April 2025 3:08 pm

सीमा हैदर भारत की बहू बनकर भारत में रहेगी या वापस जाएगी मादरेवतन? मुख्यमंत्री योगी ने खोला मुंह 

71 पाठकों ने अब तक पढा

सर्वेश द्विवेदी की रिपोर्ट 

लखनऊ: पाकिस्‍तान से सरहद पार कर भारत आईं सीमा हैदर को लेकर लगातार बातें हो रही है। कुछ दिन पहले यूपी एटीएस ने सीमा, उनके पति सचिन मीणा और ससुर नेत्रपाल मीणा से लंबी पूछताछ खत्‍म की थी।

जांच एजेंसी ने अपनी रिपोर्ट यूपी सरकार को सौंप दी है। इस मुद्दे पर पहली बार सीएम योगी आदित्‍यनाथ का बयान सामने आया है। न्‍यूज एजेंसी एएनआई को दिए गए इंटरव्‍यू में योगी ने कहा कि यह दो देशों से जुड़ा हुआ मामला है। संबंधित एजेंसियां इस पर अपना काम कर रही हैं। जो भी रिपोर्ट आएगी, उस पर विचार किया जाएगा।

सीमा सचिन को मिला फिल्मों में काम करने का ऑफर, तंगहाली में इस प्रोड्यूसर ने बढ़ाया सहयोग का हाथ

सीमा हैदर जब से पाकिस्तान से आई हैं तभी से सुर्खियों में बनी हुई हैं। सीमा ने अवैध तरीके से भारत में एंट्री ली और नोएडा में अपने पित सचिन के साथ रह रही हैं। कई बार वो कैमरे के आगे रो भी चुकी हैं कि योगी जी मुझे यहां रहने दीजिए। इसके बाद से सभी को इंतजार था कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री सीमा हैदर के मामले में जरुर कुछ कहेंगे।

अब यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सीमा हैदर मामले में बड़ा बयान दे दिया है। सीमा हैदर पाकिस्तान से अपने 4 बच्चों के साथ भारत आई हैं।

सीमा योगी और मोदी से लगा चुकी हैं गुहार

मीडिया से बातचीत में सीमा हैदर कई बार योगी और मोदी से गुहार लगा चुकी हैं कि अब वह हिंदू बन चुकी हैं। उन्‍हें भारत में ही रहने दिया जाए। अगर उन्‍हें पाकिस्‍तान वापस भेजा जाएगा तो उनकी हत्‍या हो जाएगी। वह अपने पति सचिन और चारों बच्‍चों के साथ ही रहना चाहती हैं। सीमा ने इस संबंध में राष्‍ट्रपति को भी पत्र लिखा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब तक की छानबीन में सीमा हैदर के पाकिस्‍तानी जासूस होने संबंध तथ्‍य का पता नहीं चला है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."