दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट
बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न मामले में प्रमुख गवाहों में से एक पहलवान अनीता श्योराण भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष के तौर पर भाजपा सांसद की जगह लेने की दौड़ में शामिल हैं।
2010 में नई दिल्ली में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स की गोल्ड मेडलिस्ट अनीता ने 12 अगस्त को होने वालो चुनावों के लिए नामांकन दाखिल करने के आखिरी दिन सोमवार को पर्चा भरा।
यदि अनीता श्योराण को चुनाव में जीत मिलती है तो वह इतिहास रच देंगी। वह भारतीय कुश्ती का नेतृत्व करने वाली पहली महिला होंगी, जिसकी जड़ें पुरुष अखाड़ों से जुड़ी हैं। हालांकि, कुश्ती में भारतीय महिलाओं ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी छाप छोड़ी है, लेकिन निर्णय लेने वाले हमेशा पुरुष ही रहे हैं।
बृजभूषण खेमे के दो उम्मीदवारों से अनीता श्योराण का मुकाबला
डब्ल्यूएफआई चुनाव के लिए 50 सदस्यीय मतदाताओं और उम्मीदवारों की सूची में 38 साल की अनीता अकेली महिला हैं। उनका मुकाबला बृजभूषण खेमे के दो उम्मीदवारों से होने की संभावना है। दिल्ली कुश्ती संघ के अध्यक्ष ओलंपियन जय प्रकाश और उत्तर प्रदेश के संजय सिंह भोला ये दो उम्मीदवार हैं। दोनों उम्मीदवारों का बृजभूषण के साथ लंबे समय से जुड़े रहे हैं, जिन पर छह महिला पहलवानों ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."