Explore

Search
Close this search box.

Search

November 23, 2024 1:38 am

लेटेस्ट न्यूज़

चूहों ने फूंक दिया 600 किलो गांजा…पुलिस मालखाने में बड़ी घपलेबाजी का पर्दाफाश 

16 पाठकों ने अब तक पढा

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट 

लखनऊ: यूपी पुलिस अपने कारनामों के लिए हमेशा सुर्खियों में बनी रहती है। अभी ताजा मामला बाराबंकी से सामने आया है। ये मामला हैरान कर देने वाला है। पुलिस मालखाने से 50 लाख रुपये की मार्फीन, 6 तमंचे समेत 22 चीजें गायब हो गई हैं। यही नहीं पुलिस ने साढ़े तीन साल पहले मर चुके पुलिसकर्मी पर मुकदमा तक दर्ज कर लिया। इससे पहले मथुरा पुलिस ने कोर्ट में एक रिपोर्ट लगाई थी, जिसमें चूहों के 581 किलो गांजा खा जाने की बात कही गई थी। अब सवाल उठता है कि क्या पुलिस के मालखाने में कुछ भी सुरक्षित नहीं है। पहले गांजा और अब 50 लाख की मार्फीन चोरी हो गई है।

ताजा मामला बाराबंकी के लोनी कटरा थाने का है। यहां के हेड मोहर्रिर अयाज अहमद ने शुक्रवार को केस दर्ज कराया है। हेड मोहर्रिर के अनुसार 4 फरवरी 2020 को मालखाना इंजार्च हेड मोहर्रिर नरेंद्र वर्मा की हादसे में मौत हो गई थी। जांच के लिए डीएम ने एक कमेटी कठित की थी। 9 अक्टूबर 2020 को मालखाने का ताला तोड़ा गया। मालखाने में मौजूद मुकदमे से संबंधित फाइल और अन्य चीजों का चार्ज तत्कालीन इंचार्ज अजय यादव को दिया गया। हेड मोहर्रिर अयाज अहमद ने बताया कि मालखाने में रखे मुकदमों से संबंधित 22 सामान गायब हैं। इसमें 455 ग्राम मार्फीन समेत अन्य चीजें शामिल हैं। यह सारा सामान तत्कालीन इंचार्ज नरेंद्र वर्मा की ओर से मालखाने में जमा कराया गया था, इसलिए उनको अरोपी बनाकर नामजद किया गया है, जबकि नरेंद्र की मौत हो चुकी है।

मथुरा में चूहे खा गए गांजा

हैरान कर देने वाला मामला मथुरा में पिछले साल नवंबर में सामने आया था। शेरगढ़ और हाईवे थाना पुलिस ने साल 2018 में 386 और 195 किलो गांजा अपराधियों से पकड़ा था। ये गांजा मालखाने में रखा दिया गया था। कोर्ट में सैंपल के तौर गांजे को भी पुलिस ने पेश किया था। इसके बाद कोर्ट ने खेप को पेश करने का आदेश दिया था। पुलिस ने जो रिपोर्ट लगाई वो बहुत हैरान करने वाली थी। पुलिस ने कहा कि चूहे सारा गांजा खा गए, इसलिए कोर्ट में पेश नहीं किया जा सकता है। इस पर कोर्ट ने पुलिस से 26 नवंबर 2022 तक सबूत के साथ कोर्ट में रिपोर्ट देने का आदेश दिया था।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़