Explore

Search
Close this search box.

Search

November 23, 2024 3:03 am

लेटेस्ट न्यूज़

आम आदमी पार्टी की मस्तूरी में बदलाव यात्रा रैली, सैकड़ो की संख्या में जुटे कार्यकर्ता

24 पाठकों ने अब तक पढा

अमित खुटें की रिपोर्ट 

मस्तुरी। आम आदमी पार्टी की मस्तूरी बदलाव यात्रा रैली में डीजे के साथ सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ताओ द्वारा जयरामनगर मोड़ अंबेडकर चौक से मस्तूरी मेंन रोड होते हुए मस्तूरी स्थित जोंधरा चौक में समापन हुआ जिसमें मुख्य रूप से पंजाब से अमलोह विधायक एवं छत्तीसगढ़ के आम आदमी पार्टी के सह प्रभारी गैरी बिरिंग प्रमुख रूप से शामिल रहे। गैरी बिरिंग ने मीडिया को बताया की छत्तीसगढ़ के सभी 90 विधानसभाओं में यह बदलाव यात्रा रैली निकाली जाएगी जिससे अधिक से अधिक लोगो तक आम आदमी पार्टी की कार्यशैली लोगो तक पहुंच सके।

साथ ही केजरीवाल की जो दिल्ली और पंजाब में सरकार है उसी तर्ज में छत्तीसगढ में भी एक मौका मिलने पर काम करेंगे।

छत्तीसगढ़ के पूरे 90 विधानसभा से चुनाव लडेंगे। हमारी सरकार बनी तो बिजली पानी शिक्षा मुफ्त में देगी। यह एक आम आदमी का सरकार है। भाजपा कांग्रेस दोनो ही भ्रष्टाचार में डूबे हुए।

बिलासपुर में जब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजीवरीवाल आए थे उस भीड़ ने बयां कर दिया था कि छत्तीसगढ़ में अब जनता बदलाव चाहती है। मस्तूरी के इस बदलाव रैली में सैकड़ो ग्रामीणों ने आम आदमी पार्टी में सदस्यता लेकर आम आदमी पार्टी की रीति नीति में कदम से कदम मिलाने एवं आगामी विधानसभा चुनाव में भारी बहुमत लाने प्रयासरत रहने की बात कही गई।

आम आदमी पार्टी के इस मस्तूरी बदलाव यात्रा रैली में प्रदेश सह प्रभारी छत्तीसगढ़ गैरी बिरिंग (विधायक अमलोह विधानसभा पंजाब) धरम भार्गव प्रदेश अध्यक्ष अनुसूचित जाति विभाग आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़, रेवा शंकर साहू, सुरेश दिवाकर,राकेश लोनिया, हीरो देव सोनवानी, मुमताज अनवर खान, रामनाथ गीतपूरे, लक्ष्मी टंडन, सूर्य प्रकाश राय,धनेसर राय, सतपाल ओग्ररे,अशोक वस्त्रकार, भूपेंद्र घोसले, प्रकाश डहरिया, लीलाधर सोनी, ललित भोई, सतपाल ओगरे, नंदकुमार लहरें, राजकुमार गुप्ता, डब्बू पांडे, अंशुल भार्गव, गौरव भास्कर, आशीष टंडन, उपेश टंडन, धर्मेंद्र दिव्या, देवेश सुमन, देवराज सुमन, नीतू टंडन, समेत सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़