दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट
बरेली। वहां औरतें घर से निकलने में डर रही हैं, खेत में काम करने जाना उनके लिए मुश्किल हो गया है क्योंकि उन्हें डर है कि कोई उनकी हत्या न कर दे। सिर्फ 10 किलोमीटर के इलाके में पिछले कुछ दिनों में ही 4 महिलाओं की हत्याएं हो चुकी हैं। तीन महिलाओं की हत्या तो सिर्फ सिर्फ 35 दिन के अंदर-अंदर मार दिया गया है जबकि सबसे पहली महिला की मौत कुछ दिन पहले हुई थी। अब तक ये भी साफ नहीं है कि क्या एक ही शख्स ने किए तीनों मर्डर। हां तीनों हत्याओं का अंदाज एक सा है। पहले महिलाओं के साथ बदसलूकी और फिर उनका गला दबाकर हत्या।
5 मई, पहली महिला की हत्या
बरेली के परतापुर गांव में गन्ने के खेत में एक महिला की लाश मिली। महिला के कपड़े फटे हुए थे। उसके पहने हुए कुछ जेवर गायब थे। गला दबाकर उस महिला की हत्या की गई थी। परिवारवालों ने शिकायत दर्ज करवाई, लेकिन लंबे समय तक पुलिस ने कोई शिकायत दर्ज नहीं की। काफी दिनों बाद मामला दर्ज हुआ लेकिन सही तरीके से केस की जांच ही नहीं की गई।
17 जून, दूसरी महिला का मर्डर
बरेली के कुल्छा गांव की रहने वाली धानवती देवी की कुछ दिनों से तबियत ठीक नहीं थी। वो अपने लिए दवाई लेने बाजार गईं, लेकिन फिर कभी वापस लौटकर नहीं आईं। दो दिन बा धानवती की लाश खेत में मिली। लाश काफी ज्यादा गल चुकी थी। पहली महिला की तरह ही धानवती की भी गला दबाकर हत्या की गई थी।
30 जून, तीसरी महिला का मर्डर
बरेली के शाही इलाके में ही एक और महिला की लाश मिलती है। अभी दो हत्याओं को कुछ दिन ही बीते थी कि इस तीसरी लाश ने इलाके में सनसनी मचा दी। पहली दो लाशों की तरह ही ये लाश भी खेत में पड़ी हुई थी। ये लाश थी आनंदपुर की रहने वाली प्रेमवति की। प्रेमवती जानवरों के लिए घास लेने खेत में गई थी, लेकिन वापस नहीं लौटीं। अगले दिन उनकी लाश खेत से बरामद की गई। साड़ी से ही उनका गला दबाया गया था।
22 जुलाई, चौथी महिला का मर्डर
अब दो दिन पहले एक और महिला का मर्डर हो गया है। महिला खेत में मिर्च तोड़ने गई हुई थी, लेकिन वापस घर नहीं लौटी। महिला के गले में साड़ी से फंदा बनाया गया था। लाश के कपड़े अस्त-व्यस्त थे, ब्लाउज हटा हुआ था। महिला प्राइवेट पार्ट्स में भी खरोंच के निशान हैं। ये साफ है कि महिला के साथ बदसलूकी करने के बाद हत्या की गई है। लाश के पास से ही कुछ शराब की बोतल, चिप्स के पैकेट्स बरामद किए गए हैं।
क्या बरेली में हो रही है सीरियल किलिंग?
एक ही अंदाज में 4 हत्याएं हो जाने के बाद अब इलाके में सनसनी फैली हुई है। पुलिस तलाश में जुटी है कि आखिर इन हत्याओं के पीछे क्या एक ही शख्स है। अगर ये चारों हत्याएं एक ही शख्स ने की हैं तो खतरे की घंटी है। अगर ऐसा है तो और भी महिलाओं को खतरा है। फिलहाल तो पुलिस ने सीरियल किलिंग की बात नहीं की है, लेकिन सभी हत्याओं का एक जैसा पैटर्न आशंका को बढ़ता जरूर है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."