Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 4:24 am

लेटेस्ट न्यूज़

दहल जाता यूपी अगर ISI का यह एजेंट पकड़ा नहीं जाता…

28 पाठकों ने अब तक पढा

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट 

पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI झांसी और बबीना में खुफिया मिशन की तैयारी कर रही थी। ISI के लिए जासूसी के आरोप में पकड़े गए गोंडा के रईस से हुई पूछताछ में यह खुलासा हुआ है। बबीना और झांसी से जुड़ी सूचनाएं, फोटो और विडियो जुटाने के लिए पहले उसने मई में अपने दोस्त अरशद हुसैन को भेजा था। इसके बाद कुछ दिन पहले वह खुद भी झांसी गया था। बबीना और झांसी (Babina Jhansi Railway Station)के अलावा रईस ने यूपी के अन्य सैन्य ठिकानों के बारे में भी ISI को जानकारियां भेजी हैं। हालांकि, ये सभी जानकारियां उसने फोन से डिलीट कर दी थीं। एटीएस फरेंसिक के जरिए उसके फोन का डेटा रिट्रीव करने की कोशिश कर रही है।

रईस ने एटीएस को बताया कि उसने अपने हैंडलर से पूछा था कि वह बबीना और झांसी की ही सूचनाएं क्यों चाह रहा है? हैंडलर ने उसे जवाब दिया था कि बबीना और झांसी में हमारा खुफिया मिशन है। हमें भारत की सरकार को अस्थिर कर अपने मंसूबों को अंजाम देना है।

शादी के 10 दिन बाद आया था हैंडलर का फोन

रईस के मुताबिक 15 मई 2023 को उसकी शादी हुई थी। इसके 10 दिन बाद उसके पास हैंडलर हुसैन का फोन आया और झांसी होकर बबीना जाने को कहा। वहां जाकर कैंट, फौजियों व आर्मी की गाड़ियों की फोटो व विडियो बनाकर वॉट्सऐप करना। यह भी पता करने को कहा कि मिलिट्री का सामान किन गाड़ियों में और कहां-कहां से आता है। शादी के चलते रईस ने अरशद को इस काम के लिए भेजा था। अरशद ने बबीना कैंट एरिया, झांसी रेलवे स्टेशन और अन्य ठिकानों की फोटो लेकर रईस को वॉट्सऐप की थीं, जिसे रईस ने हुसैन को भेज दिया था। इसके लिए ISI ने 15 हजार रुपये रईस के साथी सलमान को भिजवाए थे। सलमान ने 14400 रुपये रईस के खाते में डलवा दिए थे। इसमें 5000 रुपये अरशद को मिले थे।

दोबारा फिर भेजा रईस को

ISI ने कुछ दिन पहले रईस को फिर झांसी और बबीना जाने को कहा। इस बार रईस खुद गया। उसने कैंट एरिया के संवेदनशील प्रतिषेध स्थानों, बबीना व झांसी रेलवे स्टेशन के फोटो व विडियो बनाकर भेजे। आर्मी का सामान लाने वाले वाहनों की जानकारियां भी दीं। इस काम के लिए उसे 10 हजार रुपये मिले। एटीएस को रईस के मोबाइल में झांसी-बबीना रेलवे स्टेशन, डिफेंस लैंड और आते-जाते आर्मी जवानों के फोटो मिले हैं।

तीन हैंडलर ने रईस को किया तैयाररईस ने एटीएस को बताया कि जब वह मुंबई में नौकरी करता था तो उसकी मुलाकात सैयद अरमान से हुई थी। अरमान ने जब उसे जासूसी के लिए राजी कर लिया तो सबसे पहले उसे मेहराज ने कॉल किया। इसके बाद हुसैन ने उसे कॉल की। फिर हुसैन ने कहा कि दानिश तुमसे बात करेंगे। इस तरह तीन हैंडलर ने रईस को हैंडल किया।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़