सर्वेश द्विवेदी की रिपोर्ट
बस्ती : उत्तर प्रदेश के बस्ती जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी बार-बालाओं के साथ स्टेज पर चढ़ गए और माइक पकड़ कर हजारों की भीड़ में उन्होंने अपने मनपंसद गाने राजा दिल मांगे चवन्नी उछाल के गाने पर बार बालाओं से जम कर ठुमके लगवाए। यह वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।
रूधौली तहसील के पिपरपाती गांव में जन्मदिन पार्टी में जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी शामिल होने पहुंचे थे। जन्मदिन पर केक कटा इसके बाद जश्न का दौर शुरू हुआ। पार्टी में आधा दर्जन बार बालाओं को बुलाया गया था। बार बालाएं स्टेज पर जमकर ठुमके लगा रही थीं, फिर क्या था जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी अपने आपको रोक नहीं पाए और जोश में होश खोते हुए बार बालाओं के साथ स्टेज पर माइक संभाला लिया। उसके बाद संजय चौधरी ने कहा कि कौन सा गाना सुनना चाहते हैं, फिर कुर्सी पर माइक लेकर बैठ गए। उन्होंने कहा कि हमें पता है, आप लोग दिल मांगे चवन्नी उछालकर गाने पर डांस देखना चाहते हैं, फिर उनकी डिमांड पर स्टेज पर बार बालाओं ने दिल मांगे चवन्नी उछालकर गाने पर जमकर ठुमके लगाए। जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी भी बार बालाओं के ठुमकों का लुत्फ उठाने लगे।
अगर नेता इस तरीके से करेंगे तो समाज में क्या संदेश देंगे- कांग्रेस
इस मामले पर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष ज्ञानेंद्र पांडे ने कहा कि सार्वजनिक पद पर रहने वाले व्यक्ति को इस तरीके का काम नहीं करना चाहिए। बीजेपी की कथनी और करनी में बहुत फर्क है। कहती कुछ है और करती कुछ और है। नेता इस तरीके से करेगा तो समाज में क्या संदेश देंगे। बहरहाल स्टेज पर जिला पंचायत अध्यक्ष के रंग मिजाजी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है लोग इस पर अपना अपना रिएक्शन दे रहे हैं, लेकिन जिस तरह से जिले के प्रथम नगरिक की गरिमा होती है वो कहीं न कहीं तार तार हुई है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."