आत्माराम त्रिपाठी की रिपोर्ट
बरेली: सोशल मीडिया पर युवक और युवती की एक-दूसरे से दोस्ती हो गई। मीठी-मीठी बातों से मामला निकाह तक पहुंच गया। लगभग एक माह बाद युवती सोनम लाखों के जेवर और कैश लेकर फरार हो गई। इज्जतनगर पुलिस ने आठ लोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर ली है। इनमें सोनम का पति भी शामिल है। पीड़ित ने बताया कि 26 मई को उसके चाचा के मोबाइल नंबर पर कॉल आई। चाचा ने रंगदारी मांगने की कॉल रिकार्डिंग कर ली। पुलिस से शिकायत की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई तब कोर्ट में मामला दायर किया। इस पर न्यायालय ने इज्जतनगर पुलिस से मामला दर्ज करने के निर्देश दिए।
जानकारी के मुताबिक, किसी ऐप से संपर्क कर सोनम नाम की महिला ने एक युवक को अपने प्रेम जाल में फंसा लिया। बताया जाता है कि हनी ट्रैप का शिकार इज्जतनगर थाना क्षेत्र स्थित ग्राम धौरेरा माफी निवासी फैजिल उर्फ फैसल ने निकाह करने का फैसला ले लिया। गैंग सदस्य ने उनका निकाह करवाया। एक माह बाद सोनम मोकाल आकर चुपचाप तीन लाख रुपये कीमत के जेवर और हजारों रुपये कैश लेकर फरार हो गई। पीड़ित परिवार ने पुलिस से शिकायत की लेकिन कोई मदद नहीं मिली तब कोर्ट के आदेश पर इज्जतनगर पुलिस ने तीन नामजद और पांच अज्ञात के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर ली है।
पति गुड्डू भी गैंग में शामिल
पीड़ित फैजिल उर्फ फैसल ने बताया कि सोनम ने खुद को कुंवारी बताते हुए इस साल जनवरी में पहली बार उससे मिलने आई। फरवरी में उसने उसे मोबाइल गिफ्ट किया। वह 11 मार्च को मौलाना अकील अहमद के पास ले गई। वहां दोनों में निकाह हुआ। इसके बाद वह नरियावल में किराए के कमरे में रहने लगे। फैजिल ने परिजनों से छिपकर निकाह किया था इसलिए वह घर आता-जाता रहता था। उसने सोनम को तीन लाख रुपये कीमत के जेवर दिए थे। कमरे में 70 हजार रुपये रखे हुए थे। सोनम 15 अप्रैल को जेवर व नकदी लेकर फरार हो गई। जानकारी करने पर पता चला कि सोनम शादीशुदा है और तीन बच्चों की मां है। उसने जब रुपये मांगे तो वह जेल भिजवाने की धमकी देकर छह लाख रुपये की रंगदारी मांगने लगी। उसका पति गुड्डू भी गैंग में शामिल है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."