दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट
कानपुर देहात: उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात जनपद में नशेबाज सिरफिरे ने किसी बात पर गांव के साथी की हत्या कर दी। यही नहीं हत्या करने के बाद उसने शव को घर में ही रख लिया। रात भर वह शव के साथ आराम से सोता रहा। सुबह उसके घर के बाहर रखी एक बाल्टी में खून लगा देख ग्रामीणों को शक हुआ तो इसकी पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने घर से शव बरामद कर लिया है। पता चला कि मृतक रविवार सुबह से लापता था। उसकी मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस हत्या की वजह की छानबीन कर रही है। एएसपी फॉरेंसिक टीम लेकर गांव पहुंचे तो ग्रामीणों ने हत्यारोपी को कड़ी सजा दिलाने की मांग की है।
मंगलपुर थाना क्षेत्र जहरौली गांव के शिवपाल संखवार (45) रविवार सुबह घर से मजदूरों को मजदूरी देने की जाने की बात कहकर निकले थे। वह शाम तक नहीं लौटे तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की। साथ ही पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने परिजनों से खोजने के लिए कहा। परिजन उनकी तलाश में लगे थे। इसी दौरान सोमवार शाम दीपक सिंह चौहान के घर में उनका शव होने की भनक परिजनों को लगी। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। उसके घर के बाहर ग्रामीणों की भारी भीड़ एकत्र हो गई। पुलिस ने दीपक के घर जाकर शव बरामद कर लिया। दीपक घर में अकेला रहता था।
एएसपी राजेश कुमार पांडेय ने बताया कि हत्यारोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। उसने किसी वजनदार वस्तु से सिर व शरीर के अन्य हिस्सों में वार करके हत्या की है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। शिवपाल के लापता होने की सूचना पर परिजनों की तहरीर के अनुसार गुमशुदगी दर्ज की गई थी।
ऐसे हुआ खुलासा
जहरौली गांव का दीपक सिंह चौहान शराब की लती बताया जाता है। गांव के लोगों ने पुलिस को बताया कि वह शराब पीकर ग्रामीणों को रोज गाली-गलौज करता है। विरोध करने पर मारपीट करता है। नशेबाजी की लत की वजह से उससे कोई बात नहीं करता है। उसके परिजन भी घर छोड़कर बाहर जाकर रहने लगे हैं। वह घर में अकेला ही रहता है। रविवार को शिवपाल लापता हो गए। छानबीन में पता चला कि दीपक के घर के पास ही शिवपाल और दीपक के बीच कहासुनी हुई। इसके बाद मारपीट हुई।
मारपीट करने के बाद दीपक उन्हें अपने घर घसीट लेकर गया। वहां हत्या करके शव रख दिया। वह रात में आराम से उसी घर में सोता रहा।
सुबह ग्रामीणों ने उसके घर के बाहर रखी एक बाल्टी में खून लगा देखा तो शक हुआ। इसकी सूचना परिजनों को दी गई। परिजनों ने पुलिस बुलाई तो शव दीपक के घर से बरामद हो गया।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."