Explore

Search

November 2, 2024 9:06 pm

खर्चा पानी के लिए दरोगा जी मांगते थे पैसा और जब पोल खुली तो पढ़िए क्या हुआ?

4 Views

इरफान अली लारी की रिपोर्ट 

देवरिया: देवरिया जिले में पासपोर्ट सत्यापन के नाम पर विभिन्न लोगों से वसूली करने वाले दो दारोगाओं को पुलिस अधीक्षक ने निलंबित कर दिया है। दोनों सब इंस्पेक्टर पासपोर्ट बनवाने वाले अभ्यर्थियों से खर्चा पानी के नाम पर पांच 500/500 रूपए की वसूली करते थे।

पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने फीडबैक सेल जांच कराई तो आरोप सही पाया गया। जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है।

खर्चा पानी के नाम पर मांगते थे 500 रुपए

देवरिया जिले के एकौना थाना क्षेत्र के बेलवा दुबौली गांव निवासी कृष्ण सिंह ने एसपी से शिकायत की थी कि थाने के दारोगा छविनाथ राम ने पासपोर्ट सत्यापन में खर्चापानी के नाम पर 500 रुपये लिया है।

इसके अलावा लीलापुर भैंसहा के रहने वाले जितेंद्र साहनी के बड़े भाई धर्मेंद्र ने बताया कि दारोगा ने 400 रुपये लिया है। इसी तरह हौली बलिया गांव निवासी राजमन ने भी 500 रूपए घूस देने की बात एसपी को बतायी और कहा कि दारोगा ने उनसे एक हजार मांगा था। काफी मान मनौव्वल के बाद 500 रूपया देना पड़ा

लोगों की शिकायत पर एसपी संकल्प शर्मा ने इसकी जांच सीओ सिटी श्रीयश त्रिपाठी के नेतृत्व में फीडबैक सेल को सौंपी। जांच में दारोगाओं पर लगा अवैध वसूली का आरोप सही पाया गया। आरोप सही पाए जाने पर एसपी संकल्प शर्मा ने सब इंस्पेक्टर छविनाथ राम एवं सब इंस्पेक्टर मिथिलेश कुमार को निलंबित कर दिया।

एसपी संकल्प शर्मा ने बताया कि विभाग में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। आरोपी दारोगाओं को निलंबित कर दिया गया है। मामले की जांच कराई जा रही है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."