Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 12:01 am

लेटेस्ट न्यूज़

खून का खिलाड़ी गुड्डू मुस्लिम गोवा की वादियों में घूमते हुए देखा गया, एटीएस के कान खड़े

51 पाठकों ने अब तक पढा

अंजनी कुमार त्रिपाठी की रिपोर्ट 

प्रयागराज: इस साल 24 फरवरी को प्रयागराज का सुलेम सराय इलाका दिनदहाड़े गोलियों और बम के धमाकों से गूंज उठा था। मुकदमे की पैरवी कर घर लौट रहे वकील उमेश पाल की गोलियां बरसाकर हत्‍या कर दी गई थी। पांच महीने से ज्‍यादा समय बीत गया पर इस हत्‍याकांड का अहम चेहरा गुड्डू मुस्लिम अब तक प्रयागराज पुलिस की पकड़ में नहीं आ पाया है। उसके साथ ही बाहुबली अतीक अहमद की पत्‍नी शाइस्‍ता परवीन भी पुलिस की रडार से बाहर है। खबर है कि यूपी एटीएस को गोवा में गुड्डू मुस्लिम की लोकेशन मिली है। आशंका जताई जा रही है कि वह वहां के किसी होटल में ठहरा हुआ है। उसे समंदर किनारे बीच पर घूमते हुए देखा गया है। लोकेशन मिलते ही प्रयागराज पुलिस अलर्ट मोड में आ गई है।

गौरतलब है कि गुड्डू मुस्लिम पर योगी सरकार ने पांच लाख रुपये इनाम रखा हुआ है। इन पांच महीनों में उसकी लोकशन मेरठ से लेकर ओडिशा तक मिल चुकी है लेकिन पुलिस उसे पकड़ने में सफलता नहीं हासिल कर पाई है। वह हर बार पुलिस को चकमा देकर फरार होता रहा है। गुड्डू मुस्लिम और शाइस्‍ता परवीन के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर नोटिस जारी किया जा चुका है। उमेश पाल हत्‍याकांड के बाद जो पहला वीडियो सामने आया था उसमें गुड्डू मुस्लिम बड़े आराम से पूरे इलाके में बम बरसाता नजर आ रहा है।

गोवा में अ‍तीक अहमद के गुर्गे का होटल

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अतीक अहमद के किसी गुर्गे का गोवा में होटल है। यहां पहले भी माफिया के करीबी ठहरते रहे हैं। इसी होटल में गुड्ड मुस्लिम के ठहरने की बात कही जा रही है। वह गोवा के बीच पर किसी शख्‍स के साथ टहलता नजर आया है। उमेश पाल हत्‍याकांड में दो सिपाहियों की मौत भी हुई थी। ये दोनों उमेश पाल के सरकारी गनर थे। उमेश पाल 2005 में हुए पूर्व बसपा विधायक राजू पाल हत्‍याकांड की पैरवी कर रहे थे। 2005 में अतीक अहमद गैंग ने दिनदहाड़े गोलियां बरसाकर राजू पाल की हत्‍या कर दी थी।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़