Explore

Search
Close this search box.

Search

6 February 2025 12:19 pm

लेटेस्ट न्यूज़

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को लंपटाचार्य कहा, लखेड़ा और टपोरी भी कहते हुए नहीं चूके स्वामी प्रसाद मौर्य

40 पाठकों ने अब तक पढा

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट 

बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के महिलाओं को लेकर दिए गए सिंदूर वाले बयान पर माहौल गरमा गया है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य ने धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर जोरदार हमला बोल दिया है। इस हमले में उन्होंने साधु-संतों को भी लपेटा है। स्वामी प्रसाद मौर्य पहले तुलसीदास रचित रामचरितमानस के दोहों पर आपत्ति जताते हुए इसे बैन करने की मांग कर चुके हैं। इस पर विवाद गहराया तो पार्टी ने उनके बयान से खुद को अलग कर लिया। साधु-संतों ने आपत्ति जताई तो स्वामी प्रसाद मौर्य ने उन्हें निशाने पर ले लिया। इसके बाद से लगातार वे साधु-संतों पर हमले कर रहे हैं। अब उन्होंने धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के महिलाओं के माथे पर सिंदूर नहीं होने से प्लॉट खाली होने वाले बयान पर उन्हें लंपटाचार्य से विभूषित कर दिया है। साथ ही, लखैरा और टपोरी भी कहा है। इस मामले में साधु-संतों की ओर से कोई बयान नहीं आने पर भी करारा हमला किया है।

स्वामी मौर्य ने क्या कहा?

स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा है कि यह बागेश्वर वाले बाबा हैं या लखैरा, टपोरी, लंपटाचार्य? जो महिलाओं के प्रति इतनी अच्छी और गंदी भाषा का प्रयोग करता है। कहता है कि जिस महिला की मांग में सिंदूर लगा हो और गले में मंगलसूत्र लटक रहा हो तो हम समझते हैं कि इसकी रजिस्ट्री हो चुकी है। जिस महिला के मांग में सिंदूर न लगा हो और गले में मंगलसूत्र न पहना हो तो हम सोचते हैं कि यह प्लॉट खाली है। बाबा का ये घटिया बयान देश की समस्त महिलाओं का घोर अपमान है।

स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि इसकी कड़ी निंदा करता हूं। इस बयान पर साधु-संतों, मठाधीश-धर्माचार्यों और पंडे-पुजारियों की चुप्पी और भी निंदनीय है। उनकी जुबान पर अभी तक ताला लगा हुआ है। महिलाओं के सम्मान में बोलने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं। क्या साधु-संतों का यही चरित्र है?

लगातार हमलावर हैं स्वामी मौर्य

स्वामी प्रसाद मौर्य लगातार साधु-संतों पर निशाना बना रहे हैं। इसके जरिए वे दलित-पिछड़ों को साधने की रणनीति पर काम कर रहे हैं। उन्होंने पिछले दिनों कई बार विभिन्न मुद्दों पर उन्हें घेरा है। अब धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के नोएडा में चल रहे कार्यक्रम में दिए गए बयान को लेकर उनके निशाने पर फिर से साधु-संत आ गए हैं। स्वामी प्रसाद मौर्य ने रामचरितमानस फिर दोहों को लेकर महिलाओं और दलित-पिछड़ों के अपमान की बात कही थी। इस पर खूब राजनीतिक विवाद गहराया था।

स्वामी प्रसाद मौर्य ने पिछले दिनों आजम खान को कोर्ट से सजा के ऐलान के बाद भी बड़ा बयान दिया। उन्होंने सरकार पर हमला करते हुए कहा है कि आजम खान को भाजपा मरवाना चाहती है। साथ ही, यह भी कहा है कि दलित और वंचित समाज 2024 में भाजपा को मुंहतोड़ जवाब देंगे। स्वामी मौर्य पहले भी धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को घेरते रहे हैं।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़