राजेश मिश्रा की रिपोर्ट
गया: पटना में गुरुवार को बीजेपी कार्यकर्ताओं पर हुए लाठीचार्ज (Patna lathi Charge Update) को लेकर पार्टी में गुस्सा है। बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और झारखंड के पूर्व सीएम रघुवर दास (Raghubar Das) शनिवार को गया पहुंचे। इस दौरान बीजेपी नेता सह तैलिक साहू सभा की ओर से उनका स्वागत किया गया। रघुवर दास ने गया में बिहार की महागठबंधन सरकार पर करारा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि पटना में बीजेपी कार्यकर्ताओं पर बर्बरतापूर्ण लाठीचार्ज लोकनायक जयप्रकाश नारायण की धरती पर लोकतंत्र की हत्या है।
‘बीजेपी के मार्च में अचानक रूट डायवर्ट किया गया‘
रघुवर दास ने कहा कि पटना में बीजेपी की ओर से शांतिपूर्ण मार्च निकाला गया था। जिसकी सूचना प्रशासन को भी दी गई थी। मार्च शांतिपूर्ण तरीके से आगे बढ़ रहा था, तभी अचानक रूट को डायवर्ट किया गया। स्पष्ट है कि ऐसा जानबूझकर किया गया और जुलूस को संकीर्ण गली की ओर मोड़ दिया। इसके बाद बीजेपी नेताओं कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले अचानक छोड़ने शुरू कर दिए। हजारों बीजेपी कार्यकर्ता घायल हुए हैं।
लाठीचार्ज में हुई विजय सिंह की मौत- रघुवर दास
रघुवर दास ने बताया कि इस लाठीचार्ज में विधायक, सांसद शामिल हैं। 300 बीजेपी कार्यकर्ता गंभीर रूप से घायल हुए हैं। वहीं जहानाबाद बीजेपी के जिला मंत्री विजय सिंह की मौत इस लाठीचार्ज के कारण हो गई। झारखंड के पूर्व सीएम रघुवर दास ने कहा कि लाठीचार्ज प्रायोजित हिंसा है। मुख्यमंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए। महागठबंधन की सरकार में 10 लाख बेरोजगारों को रोजगार देने की घोषणा की थी, इसे पूरा नहीं किया गया।
‘10 लाख नौकरी के नाम पर युवाओं को ठगा गया’
बीजेपी नेता ने कहा कि युवाओं और महिलाओं को 10 लाख नौकरी के देने के नाम पर ठगा गया। इसी के विरोध में पटना में शांतिपूर्ण मार्च निकाला गया था। गया में रघुवर दास के आगमन के मौके पर बीजेपी के कई नेता समेत तैलिक साहू सभा के संजू लाल, कृष्ण कुमार गुप्ता आदि उपस्थित थे।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."