Explore

Search
Close this search box.

Search

4 April 2025 3:59 am

अब प्लेन में भीख मागता पाकिस्तानी; बड़ी मुश्किल से हो रहा दो रोटी का जुगाड, वीडियो ? देखिए 

73 पाठकों ने अब तक पढा

अरमान अली की रिपोर्ट 

पाकिस्तान के आर्थिक हालात खराब हैं, इस बात से पूरी दुनिया वाकिफ है। मुल्क के हाल इस कदर बेहाल हैं कि वहां लोगों के लिए दो वक्त की रोटी का इंतजाम करना भी मुश्किल भरा काम हो गया है।

इस बीच पाकिस्तान से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक शख्स को प्लेन के भीतर चंदा मांगते हुए देखा गया है। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

वीडियो में पाकिस्तानी शख्स को फ्लाइट के भीतर लोगों से चंदा मांगते हुए देखा गया। पड़ोसी मुल्क से ये वीडियो ऐसे समय पर सामने आया है, जब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और सेना आईएमएफ और मित्र देशों के कर्जा मांगते फिर रहे हैं। कर्ज मांगने के लिए पाकिस्तानी नेता यूएई और सऊदी अरब की चौखट तक गए हैं, ताकि मुल्क को कंगाल होने से बचाया जा सके।

वायरल वीडियो में क्या है?

हालांकि, वीडियो में शख्स इस बात का दावा करता है कि वह पैसे के लिए भीख नहीं मांग रहा है, बल्कि उसे चंदा चाहिए। वीडियो में उसे कहते हुए सुना जा सकता है कि वह भिखारी नहीं है, बल्कि उसे पाकिस्तान में एक मदरसा बनाने के लिए चंदा चाहिए। ऐसे में जो लोग चंदा देना चाहते हैं, वो उसे दे सकते हैं। वह लोगों से कहता हुआ सुनाई पड़ता है कि आप चंदा देने के लिए उठे नहीं, मैं खुद ही वहां आ जाता हूं।

दरअसल, पाकिस्तान की हालत इतनी ज्यादा खराब होती जा रही है कि लोगों के पास खाना खाने के लिए पैसे नहीं हैं। यही वजह है कि पाकिस्तान को आईएमएफ और मित्र देशों से कर्जा लेना पड़ रहा है। पड़ोसी मुल्क में इस साल चुनाव भी होने वाले हैं, जिसमें मोटा पैसा खर्च होने वाला है। इन सब चीजों के बीच आर्थिक संकट पैदा होना लोगों के लिए मुसीबतें खड़ी कर रहा है।

पहले भी वायरल हुए हैं भीख मांगने के वीडियो

वहीं, ये पहला मौका नहीं है, जब पाकिस्तान से इस तरह का कोई वीडियो सामने आया है। इससे पहले 2018 में भी एक वीडियो सामने आया था, जिसमें एक शख्स को प्लेन के भीतर भीख मांगते हुए देखा गया। उस समय वो वीडियो भी खूब वायरल हुआ था। पाकिस्तानी शख्स यात्रियों से भीख मांग रहा था, जबकि केबिन क्रू उसे ऐसा करने से रोक रहा था। कई लोगों ने इसका खूब मजाक भी बनाया था।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."