Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 7:53 am

लेटेस्ट न्यूज़

कृषि मंत्री ने की विकास कार्यों की समीक्षा, दिए आवश्यक निर्देश

40 पाठकों ने अब तक पढा

इरफान अली लारी की रिपोर्ट 

देवरिया। कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही की अध्यक्षता में आज विकास भवन स्थित गांधी सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित हुई।

कृषि मंत्री ने शासन की मंशा अनुरूप उच्च गुणवत्तायुक्त एवं समयबद्धता के साथ सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को क्रियान्वित करने के निर्देश दिए।

कृषि मंत्री ने जनपद की विद्युत आपूर्ति व्यवस्था की गहन समीक्षा की। उन्होंने रिवैम्प योजना के अंतर्गत जर्जर एवं लटकते हुए तारों को चिन्हित कर प्राथमिकता के आधार पर बदलने का निर्देश दिया।

उन्होंने कहा कि योजना के तहत हो रहे कार्यों से जनप्रतिनिधियों को भी अवगत कराया जाए, जिससे वे अपने-अपने क्षेत्रों में हो रहे कार्यों का सत्यापन कर सके। कृषि मंत्री ने कहा कि वर्कशाप से जाने वाले ट्रांसफार्मर की गुणवत्ता सुनिश्चित की जाए। ऐसे कुछ प्रकरण उनकी संज्ञान में आये हैं, जिसमें ट्रांसफॉर्मर बदलने के साथ ही उसी दिन पुनः खराब हो गए।

उन्होंने वर्कशॉप में ट्रांसफार्मर की रिपेयरिंग कार्य की नियमित निगरानी का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि ट्रांसफार्मर को ग्रामीण क्षेत्रों में 48 घन्टे तथा शहरी क्षेत्रों में 24 घन्टे के भीतर अनिवार्य रूप से बदला जाए।

कृषि मंत्री ने आगामी 22 जुलाई को होने वाले वृक्षारोपण अभियान की भी समीक्षा की तथा इसे सफल बनाने के संबन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं आगामी 17 जुलाई से आरंभ होने वाले दस्तक अभियान के दृष्टिगत गांवों में विशेष स्वच्छता अभियान एवं एंटी लार्वा दवाओं के छिड़काव का निर्देश दिया।

उन्होंने कहा कि कहीं भी जल जमाव न होने दिया जाए एवं झाड़ियों की कटाई की जाए। कृषि मंत्री ने बाढ़ नियंत्रण परियोजनाओं एवं तटबंधों के विषय में भी जानकारी ली तथा तटबंधों की सतत निगरानी करने का निर्देश दिया।

सांसद सलेमपुर रविंदर कुशवाहा ने सड़कों की मरम्मत एवं सुदृढ़ीकरण के विषय में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने पिंडी-भागलपुर, मगहरा-सलेमपुर मार्ग, बेलडाड़-कठिनया मार्ग सहित विभिन्न मार्गों को दुरुस्त करने का निर्देश दिया। विधायक रुद्रपुर जयप्रकाश निषाद ने पिडरा पुल से भारी वाहनों का आवागमन न होने का मुद्दा उठाया। नगर पालिका अध्यक्ष अलका सिंह एवं जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष रविंद्र प्रताप मल्ल ने भी विभिन्न जन समस्याओं की ओर ध्यान आकृष्ट किया।

जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह ने कृषि मंत्री को आश्वस्त किया कि उनके द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन किया जाएगा। समीक्षा बैठक में सीडीओ रविंद्र कुमार, एडीएम वित्त एवं राजस्व नागेंद्र कुमार सिंह, सीआरओ रजनीश राय सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़