Explore

Search
Close this search box.

Search

November 22, 2024 10:09 pm

लेटेस्ट न्यूज़

चुनाव पूर्व सर्वेक्षण में भाजपा के हौसले बुलंद, सपा को झटका तो बसपा की सांसें अटकी, कांग्रेस खा रही पटखनी 

17 पाठकों ने अब तक पढा

सर्वेश द्विवेदी की रिपोर्ट 

लोकसभा चुनाव में अभी करीब एक साल का वक्त बचा हुआ है। लेकिन देश में बीजेपी (BJP) के खिलाफ गठबंधन कर विपक्ष को एकजुट करने का प्रयास तेज हो गया है। हालांकि इस प्रयासा के बीच तमाम सर्वे ने फिर से बीजेपी की सरकार बनने के संकेत दिए हैं।

लोकसभा चुनाव को लेकर उत्तर प्रदेश में समाचार चैनल टॉइम्स नाऊ नवभारत के जन गण का मन ने भी एक सर्वे किया है। जिसमें यूपी में फिर बीजेपी का दबदबा नजर आ रहा है।

जन गण का मन द्वारा कराए गए सर्वे की मानें तो देश में अगर अभी लोकसभा चुनाव होते हैं तो बीजेपी को यूपी में 50 फीसदी से ज्यादा वोट मिलेंगे। 

सर्वे के आंकड़ों पर गौर करें तो बीजेपी को राज्य में 50.30 फीसदी वोट मिलने की बात कही गई है। इसके अलावा दूसरे नंबर पर फिर से समाजवादी पार्टी है, सपा को इस सर्वे में 29.20 फीसदी वोट मिलते नजर आ रहे हैं। वहीं बीएसपी का वोट शेयर कम होते नजर आ रहा है। इस सर्वे में बीएसपी को केवल 6.90 फीसदी वोट मिलने की बात कही गई है।

सर्वे में कांग्रेस को झटका

इस सर्वे में कांग्रेस को यूपी में बड़ा झटका लगते नजर आ रहा है। यहां कांग्रेस को वोट शेयर में कोई खास बढ़ोतरी नहीं हो रही है। विधानसभा चुनाव में बड़ी हार के बाद अब सर्वे में भी पार्टी को केवल 5.70 फीसदी वोट मिलने की बात कही गई है। इसके अलावा अन्य को सर्वे में 7.90 फीसदी वोट मिलते नजर आ रहा है।

अगर सर्वे की मानें तो राज्य में बीजेपी को 68 से 72 सीट, सपा को चार से आठ सीट, कांग्रेस को एक से दो सीट और बीएसपी को एक सीट मिलने की संभावना है। वहीं अन्य के खाते में तीन से चार सीट जाने की संभावना जताई गई है। बता दें कि लोकसभा चुनाव को लेकर तमाम सर्वे बीते दिनों में सामने आए हैं।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़