दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट
कानपुरः कानपुर में एक दरोगा को युवती से देर रात अश्लील चैट करना महंगा पड़ गया। कानपुर जिले की रतनलाल नगर चौकी में तैनात चौकी इंचार्ज और युवती के बीच हुई अश्लील वॉट्सएप चैट सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। चैट में चौकी इंचार्ज युवती को देर रात अपने कमरे पर बुलाने की बात कह रहा है। एडीसीपी साउथ अंकिता शर्मा को मामले में एक्शन के आदेश दिए। जांच के बाद दरोगा को सस्पेंड कर दिया गया।
दरअसल युवती के मामा के साथ गांजा बेचने वालों ने मारीपीट की थी। डीसीपी के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया गया था। इसकी विवेचना चौकी इंचार्ज शुभम सिंह कर रहे थे। वायरल चैट को अधिकारियों ने संज्ञान में लेकर जांच कराई। इसके बाद चौकी इंचार्ज शुभम सिंह को सस्पेंड कर दिया गया है।
गोविंद नगर थाना क्षेत्र स्थित महादेवनगर कच्ची बस्ती में एक महिला रहती है। परिवार में बेटी और उनका छोटा भाई रहता है। महिला का आरोप था कि बस्ती में रहने वाले शरद पासवान, राजू पासवान, मोनी पासवान, नटवर उर्फ छोटू गांजा बेचते हैं। महिला ने पुलिस को बताया कि घर के बाहर यह लोग गांजा बेचते थे। इसका मेरे भाई ने विरोध किया था। इस बात से नाराज दबंगों ने महिला के भाई को लाठी-डंडे, ईंट पत्थर से पीट-पीट कर मरणासन्न कर दिया था।
केस के संबंध में युवती से चैट करने लगा
पीड़ित परिवार ने डीसीपी साउथ से न्याय की गुहार लगाई थी। डीसीपी के आदेश पर गोविंद नगर थाने में मुकदमा दर्ज किया था। इसकी विवेचना रतनलाल नगर चौकी इंचार्ज शुभम सिंह कर रहे थे। विवेचना के दौरान चौकी इंचार्ज को महिला की बेटी का नंबर मिल गया। केस के संबंध में चौकी इंचार्ज महिला की बेटी से वॉट्सएप चैट करने लगा। चौकी इंचार्ज ने युवती को कई आपत्तिजनक वॉट्सएप चैट किए। शुभम सिंह के चैट सोशल मीडिया पर वायरल हुए, तो विभाग की छवि धूमिल करने की बातें होने लगीं।
जांच मे पाए गए दोषी
चौकी इंचार्ज शुभम सिंह के चैट सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे। डीसीपी साउथ रवींद्र कुमार सिंह ने जब इसकी जांच कराई, तो दारोगा शुभम सिंह दोषी पाए गए। इसके बाद डीसीपी ने चौकी इंचार्ज को निलंबित कर दिया है।
एडीसीपी अंकिता शर्मा के मुताबिक सोशल मीडिया के माध्यम से सब इंस्पेक्टर का चैट प्राप्त हुआ है। जिसमें उनके द्वारा एक महिला से अभद्रता से बात की जा रही है। प्रथम दृष्टया आरोपों की पुष्टी हो रही है। इस क्रम में उन्हे सस्पेंड कर दिया गया है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."