आनंद शर्मा की रिपोर्ट
उनियारा. सावधान यदि आप टोंक से सवाई माधोपुर एनएच 116 पर अपने दो पहिया वाहन से सफर कर रहे है तो संभल जाए आपका सही सलामत घर पर पहुंचना मुश्किल है .
क्योंकि ठेकेदार ने जो रोड को सही करने के नाम पर जेबीसी से खुदाई की है वो आप को और आपके परिवार को अस्पताल जरूर पहुंचा देगी यह मात्र आशंका नहीं है .अब तक बाजोलिया, गुमानपुरा , ककोड़ । सहि त मार्ग से चलने वाले दो दर्जन दुपहिया वाहन चालक इ। सका शिकार हो कर अस्पताल पहुंच चुके है . रविवार शाम को इसके के कारण ककोड़ निवासी दो भाई संजय शर्मा पुत्र बद्रिप्रशाद शर्मा और हृतिक शर्मा पुत्र मुकेश शर्मा भी घायल हो चुके है जिसमे चोटिल हृतिक शर्मा के कान और मुंह पर टांके लगे है.
मंगलवार सुबह भी ककोड़ पेट्रोल पंप के पास राकेश जैन अपने पुत्र और पत्नी के साथ गिर कर घायल गए .इन सबका सबसे बड़ा कारण ठेकेदार का राजनैतिक रसुखदार होना है जिसके सामने प्रशासन बोना है आज उनियारा बस स्टेंड पर उसके द्वारा रोड़ खोद कर तोड़ी गई पानी की पाइप लाइन भी यही चीख चीख कर कह रही है और ब्लॉक प्रशासन लोगो के मरने की बाट जोहता दिखाई दे रहा है. प्रशासन का कार्यवाही नही करना कई तरह के सवालों के अलावा यह स्पष्ट रूप से साबित कर रहा है की उनियारा ब्लॉक हर तरह से चारागाह के रूप में तब्दील हो चुका है.
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."