Explore

Search
Close this search box.

Search

November 22, 2024 4:22 pm

लेटेस्ट न्यूज़

मां को दी मुखाग्नि और जलती चिता को देख बेटे को भी सदमे से दिल की धड़कनें थम गई…. परिवार में मचा कोहराम 

14 पाठकों ने अब तक पढा

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट 

सोनभद्र। ओबरा थाना क्षेत्र के वीआईपी रोड के रहने वाले हनुमान प्रसाद गुप्ता की अभी एक साल पहले ही मौत हुईं थी। उनकी पत्नी हीरामणी (उम्र 81 वर्ष) की बुधवार दोपहर को अचानक मौत हो गई थी। जिसका क्रियाकर्म करने के लिए परिवार के सदस्य का बड़ा बेटा राजेश गुप्ता (उम्र 55 वर्ष) व छोटा बेटा सुरेश गुप्ता उम्र 45 वर्ष घर पहुंचे थे। बड़ा बेटा राजेश गुप्ता मुंबई में रहकर काम करता था और मां की मौत की ख़बर सुनकर ओबरा स्थित आवास पर आया था। मां का दाहसंस्कार करने के लिए घर के परिजनों द्वारा चोपन स्थित सोन नदी के तट पर ले जाया गया, जहां बड़ा बेटा राजेश गुप्ता ने ही मां को मुखाग्नि दी। पर मुखाग्नि देने के कुछ देर बाद ही राजेश की भी सदमे में मौत हो गई। आनन फानन में घाट पर मौजूद लोगो द्वारा राजेश को स्थानीय चोपन अस्पताल ले गए जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिए।

इस घटना से जहां क्षेत्र में तरह तरह की चर्चाएं है, वही परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है। परिवार का बड़ा बेटे की सांसें अचानक मां की जलती चिता के सामने ही थम गई, जिससे परिवार के लोग सदमे में है। छोटे भाई सुरेश कुमार गुप्ता ने बताया कि माताजी हीरामणि का निधन हो गया था। जिसके बाद उनके दाह संस्कार के लिए उन्हें चोपन श्मशान घाट पर लाया गया था और उनका दाह संस्कार करने के लिए बड़े भाई राजेश गुप्ता भी आए थे। मां की जलती चिता देखते ही बड़े भाई राजेश गुप्ता की मौत हो गई।

जैसे ही वहां बैठे लोगों ने उन्हें देखा तत्काल चोपन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां डॉक्टरों द्वारा उनके मौत की पुष्टि कर दी। राजेश गुप्ता मुंबई में रहते थे. मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़