Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 12:22 am

लेटेस्ट न्यूज़

गुनाहों के दलदल में अतीक का पूरा कुनबा ; खुद परलोक में, दोनों बेटे जेल में और बीवी फरार…अब बेटों पर ED की नजर

36 पाठकों ने अब तक पढा

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट 

पिछले पांच महीनों में उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के एक परिवार की तस्वीर पूरी तरह से बदल गई। अतीक अहमद (Atique Ahmed) का परिवार अपने गुनाहों के दलदल में इस कदर घिर चुका था कि उसका बाहर निकलना नामुमकिन था। गुनाह भी ऐसे कि खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहे। अतीक-अशरफ की मौत के बाद से अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन (Shaista Parveen) का कोई पता नहीं है। शाइस्ता के गुनाहों के लिए पुलिस उसे ढूंढ रही है, उसपर इनाम घोषित, वो बचती फिर रही है, लेकिन आज सिर्फ पत्नी ही नहीं बेटों के गुनाह भी कोई कम नहीं हैं।

अब अतीक-शाइस्ता के दो बेटों पर ईडी की नजर

अतीक का एक बेटा असद तो पहले ही उमेश पाल हत्याकांड में पुलिस एनकाउंटर में मारा जा चुका है, लेकिन अतीक दो और बेटे अब ईडी की नजर आ गए हैं। हम बात कर रहे हैं अली मोहम्मद और उमर की। मीडिया में छपी खबरों के मुताबिक, अली और उमर प्रॉपर्टी डीलर से लेकर दूसरे कारोबारियों से रकम वसूलते थे। खबरों के मुताबिक ईडी को दोनों के खिलाफ अच्छे-खासे सबूत मिले हैं। अतीक के ये दोनों बेटे करोड़ों में डील करते थे। पिता जेल में था तो पैसा वसूलने की जिम्मेदारी अली और उमर पर थी।

दोनों बेटों के खिलाफ ईडी को मिले सबूत

ईडी अब इन दोनों के खिलाफ पर्याप्त सबूत इकट्ठा करके केस दर्ज करने की प्लानिंग कर रही है। मनी लॉन्डरिंग मामले में ईडी लगातार जांच में जुटी हुई है। हवाला के जरिए भी काफी पैसा इधर-उधर भेजा गया था। इसी मामले में अतीक दोनों बेटों की प्रॉपर्टी की जांच की जा रही है। ऐसा माना जा रहा है कि जल्द ये केस दर्ज हो सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो अतीक के ये बेटे डबल मुसीबत में फंस सकते हैं।

पहले ही जेल में बंद हैं अतीक-शाइस्ता के दोनों बेटे

उमर और अली पहले ही जेल में बंद हैं। उमर लखनऊ जेल में बंद है जबकि दूसरे नंबर का बेटा अली नैनी जेल में सजा काट रहा है। उमर और अली दोनों ही काफी समय तक फरार रहे था। पुलिस ने उन पर इनाम भी घोषित किया था जिसके बाद उन्होंने सरेंडर किया था। उमर पर दो केस दर्ज हैं जबकि अली 6 अलग-अलग मामलों में आरोपी है। अब अगर ईडी इनके खिलाफ कोई केस दर्ज करती है तो ये इनका अगला गुनाह होगा जो दोनों को बड़ी मुश्किल में डाल सकता है।

बेटों को बचाने के लिए शाइस्ता करेगी सरेंडर?

पिता अतीक अहमद की मौत हो चुकी है। अब सवाल ये है कि अपने दोनों बेटों को नई मुसीबत में फंसा देखने के बाद क्या फरार शाइस्ता परवीन वापस लौटकर आएगी। शाइस्ता को फरार हुए भी करीब 4 महीने हो चुके हैं। पुलिस को उसके कोई सुराग हाथ नहीं लग रहे। वैसे शाइस्ता अपने छोटे बेटे असद के एनकाउंटर के बाद भी उसको आखिरी बार देखने नहीं आई थी और न ही पति के जनाजे में वो शामिल हुई थी।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़