Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 5:44 pm

लेटेस्ट न्यूज़

उफ्फ तक नहीं करने दिया मजदूरों पर मौत बनकर गिरे पहाड़ ने… हड्डियों का चूरा बन गया और लाशें पापड़ हो गई 

50 पाठकों ने अब तक पढा

आनंद शर्मा की रिपोर्ट

टोंक। शहर के मेहंदवास थाना इलाके में शनिवार की सुबह सवेरे दर्दनाक खबर सामने आई। यहां दो मजदूरों की मौत हो गई। खदान पर काम करने वाले मजूदरों के शव सवेरे खदान से ही बरामद किए गए हैं।

दोनो शवों को मुर्दाघर में रखवाया गया है। एक अन्य की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसा काबरा इलाके में पत्थर की माइंस क्षेत्र में हुआ है।

टोंक के फेल्सपार स्टोन्स माइंस में हुआ हादसा

पुलिस ने बताया कि काबरा इलाके में फेल्सपार पत्थर की खान हैं। ये खान करीब सात से आठ मंजिल यानि अस्सी फीट तक गहरी है। धनिवार सवेरे करीब आठ बजे खदान में काम शुरू हो गया था और मजदूर अपने अपने काम पर लग गए थे। भीलवाड़ा जिला निवासी देवलाल गुर्जर ओर शेरू खान भी काम कर रहे थे और पत्थर तोड़ने के साथ ही इन्हें ट्रकों में भर रहे थे। जिस जगह दोनो काम कर रहे थे उसी जगह पर इनका एक साथी और काम कर रहा था।

फेल्सपार स्टोन माइंस में मजदूरों पर गिरा पहाड़ का हिस्सा, पिचक गए मजदूर

अचानक पहाड़ का एक बड़ा हिस्सा करीब पचास से साठ फीट उंचाई से तीनों पर आ गिरा। एक मजदूर तो बच गया लेकिन देवलाल और शेरू खान दोनो इस हजारों किलो वजनी पहाड़ के हिस्से के नीचे दब गए। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद दोनो को बाहर निकाला गया। सिर से लेकर पैर तक का पूरा हिस्सा पापड की तरह चपटा हो चुका था। पुलिस को मौके पर बुलाया गया। पुलिस ने दोनो के परिजनों को इसकी सूचना दी और लाशों को नजदीक ही राजकीय अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया। भीलवाड़ा से दोनो के परिजन रवाना हो गए जो दोपहर बाद टोंक जिला पहुंचे।

इस हादसे के बाद फिलहाल खान में काम रोक दिया गया है। खदान मालिक और अन्य लोग पुलिस के संपर्क में है। प्रारंभिक जांच में इसे हादसा ही माना जा रहा है। उसके बाद भी मेहदावास थाना पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़