Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 11:10 am

लेटेस्ट न्यूज़

बेटी ने कहीं का नहीं छोड़ा ; घर से बाहर निकलती हूं तो लगता है निगाहें हमें घूर रहीं हैं…

48 पाठकों ने अब तक पढा

सीमा किरण की रिपोर्ट 

जबलपुर: मध्‍य प्रदेश की संस्‍कारधानी में एक हिंदू लड़की ने मुस्लिम युवक से शादी कर दी। युवती अयाज से शादी कर उजमा फातिमा बन चुकी है। घरवालों को जब इस बात की खबर लगी तो उन्‍होंने नर्मदा के किनारे अपनी जिंदा बेटी का पिंडदान कर दिया और बाकायदा इसके कार्ड भी बंटवाए। अपनी बेटी की इस करतूत से परिवार वाले नाराज है। मां का कहना है कि बेटी ने हमें कहीं का नहीं छोड़ा।

मां का छलका दर्द, बोली- घर से बाहर निकलने में शर्म आती है

बेटी ने अपनी मर्जी से शादी की तो घरवालों ने उसे सजा के तौर पर उसका पिंडदान कर दिया, लेकिन उजमा फातिमा बन चुकी लड़की की मां के आंसू अभी भी नहीं रुके रहे हैं। मां का कहना है कि बेटी ने हमें कहीं का नहीं छोड़ा। घर से बाहर निकलते हैं तो लगता है जैसे निगाहें हमें घूर रहीं हैं।

बेटी ने किया लव जिहाद तो घरवालों ने कर दिया पिंडदान

अयाज से शादी कर उजमा फातिमा बन चुकी युवती ने कहा- मैं अपने फैसले से खुश हूं। घरवालों को मेरा पिंडदान करके रिश्ता खत्म करना सही लगा, तो उन्होंने कर दिया। उनको जो अच्छा लगा, उन्होंने किया। मैं अपनी ओर से अब और कोई विवाद नहीं चाहती। लड़की के पिता चाहते थे कि वे अपनी बेटी की शादी बड़े धूम-धाम से करें, बेटी का कन्‍यादान करें। उसने उनकी बात नहीं मानी और जाकर निकाह कर लिया।

अप्रैल 2023 में अयाज से कर लिया था निकाह

जबलपुर गोहलपुर के अमखेरा गांव की रहने वाली लड़की ने अपने परिवार की मर्जी के खिलाफ जाकर मोहम्मद अयाज से अप्रैल 2023 में कोर्ट मैरिज कर ली। इसके बाद मुस्लिम रिवाज के साथ निकाह का आयोजन किया गया है। निकाह का कार्ड वायरल हुआ। निकाह के कार्ड पर उजमा फातिमा नाम लिखा हुआ था। साथ ही नीचे में उसके पिता का नाम लिखा था। इसके बाद परिवार बहुत आहत हुआ।

लड़की बोली- मैं खुश हूं… घरवालों को जो अच्‍छा लगा उन्‍होंने किया

बेटी के इस फैसले से परिवार नाखुश था। सभी ने उसे बहुत समझाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं मानी और वो अयाज से निकाह कर उजमा फातिमा बन गई। वहीं, अब उजमा फातिमा का कहना है कि वो अपने फैसले से खुश है, उसके जीते जी पिंडदान को लेकर उसका कहना है कि घरवालों को जो अच्‍छा लगा उन्‍होंने किया। अब मैं कोई विवाद नहीं चाहती।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़