Explore

Search
Close this search box.

Search

23 February 2025 11:00 pm

लेटेस्ट न्यूज़

छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक 2022-23 का आयोजन

56 पाठकों ने अब तक पढा

हरीश चंद्र गुप्ता की रिपोर्ट 

मस्तूरी। आज दिनांक 14.06.2023 को ग्राम पंचायत कुकदा जोन में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी के आव्हान पर राज्य छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक  2022-23 की जो खेलकूद प्रतियोगिता कार्यक्रम ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता  जयरामनगर मस्तूरी में सम्पन हुआ था जिसमें सभी जोन जनपद मस्तूरी के प्रतिभागी भाग लिए। 

प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय आये हुए तीनों आयु वर्ग के सभी बालक/ बालिका, पुरुष/महिला जो विजेता हुए थे उनके राशि 1000, 750 आदि रूपए का आज कुकदा जोन के सभी 8 ग्राम पंचायतों कुकदा, उड़ाँगी, निरतु, बसहा, जेवरा, खोंधरा, मड़ई, कुली के प्रतिभागी को उनकी इनाम की नगद राशि का वितरण किया गया !! इस अवसर पर ग्राम पंचायत कुकदा सरपंच प्रतिनिधि ब्यास नारायण पटेल, (पंचायत सचिव) ललित कुमार पटेल, संकुल समन्वयक & प्रभारी श्री बसंत जायसवाल (गुरुजी), वीरेंद्र  कुमार लैहर्षण (अध्यक्ष, राजीव युवा मितान क्लब संघ सीपत), कु. आरती साहू जी, विनोद कुमार यादव, तारकेश्वर साहू, दीपक केशकर, यार मोहम्मद, रामु पत्रवानी,  जय कुमार लैहर्षण, अमित कानगो,  राजकुमार यादव (अध्यक्ष, राजीव युवा मितान क्लब उड़ाँगी) , आदि जनप्रतिनिधि एवं ग्राम के राजीव युवा मितान क्लब पदाधिकारी एवं सदस्यों की उपस्थिति में नगद राशि का वितरण किया गया ।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़