Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 5:54 am

लेटेस्ट न्यूज़

वर्दी वाले चोर…ये ऐसे हैं कि आपकी आंखों से सूरमा तक चुरा ले, हकीकत आपके होश उड़ा देगी…

37 पाठकों ने अब तक पढा

दुर्गा प्रसाद शुक्ला और चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट 

पूरे देश में लुटेरों ने बना लिया है बहरूपियों का गैंग। एक ऐसा गैंग जो पुलिस वाला बनकर कर रहा है लोगों से लूट। क्राइम ब्रांच के बारे में तो आपको पता ही होगा। हर राज्य की पुलिस की एक क्राइम ब्रांच होती है जो रेगुलर क्राइम केसस को हैंडल करती है, लेकिन पूरे देश में लुटेरों ने भी बना ली है एक क्राइम ब्रांच जो चोरों को पकड़ती नहीं है बल्कि खुद चोरी को अंजाम देती है। बहुरूपी लुटेरों का ये गैंग खुद क्राइम ब्रांच से बताता है और फिर आपके पास मौजूद आपके सारे पैसे लूट लेता है। कभी राह चलते, तो कभी ऑनलाइन इस गैंग के लोग आपसे टकरा सकते हैं और आपको लूटने का प्लान कर सकते हैं।

मुंबई में क्राइम ब्रांच बनकर ज्वैलर को लूटा

मुंबई में इन्हीं बहुरूपियों के एक गैंग ने हैदराबाद के जुलर को निशाना बनाया। इन लुटेरों को पता था कि जुलर हैदराबाद से मुंबई आ रहा है। पांच लोगों की एक टीम ने खुद को दिल्ली क्राइम ब्रांच का बताया और इस जुलर को अपनी इनोवा कार में बैठाकर ले गए और फिर जुलर के पास मौजूद करीब एक करोड़ के गहने, और 18 लाख रुपये लूट लिए। बाद में ये लुटेरे राजस्थान फरार हो गए। शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने उन्हें चूरू से गिरफ्तार किया।

गोरखपुर में बिजनेसमैन से की लूट

ऐसा ही एक मामला गोरखपुर में कुछ समय पहले सामने आया जब चोरों ने खुद को क्राइम ब्रांच की टीम बताकर मुंबई के एक व्यापारी से लाखों रुपये लूट लिए। जैसे ही बिजनेसमैन एयरपोर्ट पर उतना इन लोगों ने उसे अपना फर्जी आई कार्ड दिखाकर अपनी कार में बिठा लिया। थोड़े आगे चलकर इन ठगों ने कार रोकी और फिर व्यापारी की तलाशी के नाम पर उसकी सोने की अंगूठी, 25 हजार रुपये और उसका एटीएम कार्ड ले लिया। एटीएम से भी इन लुटेरों ने 20 हजार रुपये निकाले।

मेरठ में भी क्राइम ब्रांच अधिकारी बनकर लूट

मेरठ में अपराधियों की ये क्राइम ब्रांच टीम लूट की वारदातों को अंजाम देती नजर आई। यहां मोदीनगर एक एक व्यापारी सुधीर वर्मा कुछ महीने पहले अपनी कार से जा रहे थे। रास्ते में दो लोगों ने उनकी कार को रोका और खुद क्राइम ब्रांच ऑफिसर बताया। उसके बाद इन्होंने व्यापारी का नाम पता एक डायरी में नोट किया और कार में रखे 30 ग्राम सोने, 600 ग्राम चांदी और 2000 रुपयों को जब्त कर लिया और फिर वहां से फरार हो गए।

दिल्ली में सीबीआई बनकर ज्वैलर को लूटा

दिल्ली के फर्श बाजार इलाके में भी चोरों का ऐसे ही बहुरूपिए गैंग ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया। हरप्रीत सिंह की फर्श बाजार में जुलरी शॉप है। कुछ महीने पहले उनकी दुकान में 6 लोग पहुंचे। इस गैंग में एक महिला भी शामिल थी। इन्होंने खुद को सीबीआई की टीम बताया और फिर दुकान में छानबीन करने लगे। इन सबके गले में सीबीआई का आईकार्ड था। उन्होंने हरप्रीत सिंह को कहा कि उनपर अवैध सोना रखने का आरोप है। सीबीआई की इस नकली टीम ने मामला सेटल करने के लिए एक करोड़ रुपये की मांग की। बाद में इस मामले को सेटल करने के लिए ये लोग 40 लाख और कुछ सोना लेकर चले गए। हरप्रीत ने इस मामले की शिकायत दर्ज करवाई तो इन चोरों की सारी हकीकत सामने आई।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़