दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट
पहलवानों की 5 दिन की डेडलाइन खत्म होने से ठीक पहले गृह मंत्री अमित शाह ने उनसे मुलाकात की है। भारतीय कुश्ती महासंघ के चीफ और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे पहलवानों का प्रतिनिधिमंडल दिल्ली में शनिवार देर रात गृह मंत्री से मिला। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक यह बैठक दो घंटे से ज्यादा चली। आधी रात के बाद तक हुई मीटिंग में शाह के साथ ओलंपिक मेडल विजेता बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक अपने कोच के साथ बात करते रहे। बजरंग ने बताया, ‘गृह मंत्री के साथ हमारी एक मीटिंग हुई है। मैं इससे ज्यादा कुछ कहना नहीं चाहता।’ बताया जा रहा है कि शाह ने उन्हें आश्वस्त किया है कि कानून सबके लिए बराबर है और वह अपना काम करेगा।
जल्द चार्जशीट की मांग
विनेश फोगाट, बजरंग और साक्षी इस प्रोटेस्ट में सबसे आगे दिखते रहे हैं। इन्होंने बृजभूषण सिंह पर यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए हैं। शाह से मुलाकात के दौरान पहलवानों ने सिंह पर लगे आरोपों की जांच का स्टेटस जानना चाहा। पहलवानों ने जोर देकर कहा कि जल्द से जल्द एक मजबूत चार्जशीट दाखिल की जानी चाहिए। गृह मंत्री ने कहा कि तय प्रक्रिया का पालन किया जाना जरूरी है। इससे पहले खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी कहा था कि पहलवानों का पूरा सहयोग किया जाएगा और निष्पक्ष जांच होगी। उन्होंने कहा था कि कानून अपना काम करेगा।
दिल्ली पुलिस ने 28 अप्रैल को दो एफआईआर दर्ज की थी। पहलवानों के एक करीबी सूत्र ने समाचार एजेंसी IANS को बताया, ‘उन्होंने गृहमंत्री के साथ अपनी चिंता साझा की। बैठक लंबी चली और उन्होंने सब कुछ सुना लेकिन अभी कोई फैसला नहीं हुआ है।’
23 अप्रैल से पहलवान विरोध कर रहे हैं। 28 मई को दिल्ली पुलिस ने पहलवानों को हिरासत में ले लिया था और विरोध स्थल जंतर मंतर से टंगे तिरपाल सहित सारा सामान हटा दिया। पहलवान अपने मेडल गंगा नदी में बहाने हरिद्वार चले गए। किसान नेताओं के अनुरोध पर उन्होंने मेडल गंगा में बहाने का इरादा छोड़ दिया। किसान और खाप नेताओं ने पांच दिन के भीतर बृजभूषण शरण सिंह पर कार्रवाई करने का अल्टीमेटम दिया था।
इस बीच, ओलंपिक पदक विजेता बजरंग पूनिया ने घोषणा की है कि पहलवान जल्द ही एक महापंचायत करेंगे। सोनीपत जिले के मुंडलाना में पहलवानों के समर्थन में ‘सर्व समाज समर्थन पंचायत’ को संबोधित करते हुए पूनिया ने वक्ताओं से किसी भी निर्णय की घोषणा नहीं करने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि अगले 3-4 दिनों में पहलवान ‘महापंचायत’ बुलाएंगे। उन्होंने कहा, ‘हम एक महापंचायत करेंगे… हम जगह तय करेंगे। हम उस पंचायत के लिए सबको साथ लाना चाहते हैं, हम नहीं चाहते कि हम बंटें।’
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."