Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 6:10 pm

लेटेस्ट न्यूज़

सरयू नदी में स्नान कर रही तीन बालिकाओं में दो ने ले ली जल समाधि, इलाके में मच गया कोहराम 

45 पाठकों ने अब तक पढा

सर्वेश द्विवेदी की रिपोर्ट 

बस्ती। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बस्ती (Basti) जिले से दर्दनाक घटना सामने आई है। कलवारी थाना क्षेत्र में सरयू नदी (Saryu River) में स्नान (Bath) करने रविवार को गयीं तीन बालिकाएं गहरे पानी में डूब गई जिसमें से दो बालिकाओं की मौत हो गई है।

पुलिस सूत्रों ने यहां यह जानकारी देते हुए बताया है कि भगुरा गांव निवासी शिव कुमारी (11) तथा नैना (13) एवं एक अन्य बालिका माझा खुर्द गांव के समीप सरयू नदी में स्नान के लिए गई थी। स्नान करते समय पैर खिसक जाने से गहरे पानी में चली गई, आसपास स्नान कर रहे लोगों और नाविकों ने आनन-फानन तीनों को बाहर निकाला। एक बालिका को सकुशल पानी से निकाल लिया गया है। जबकि दो बालिकाओं को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य बहादुरपुर कलवारी भेजा गया। जहां पर डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

पुलिस दोनों शव अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भरने की कार्रवाई में जुटी है। घटना की सूचना मिलते ही परिजन कलवारी अस्पताल पर पहुंचे। दोनों बेटियों की मौत की सूचना पर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़