Explore

Search
Close this search box.

Search

November 23, 2024 1:06 am

लेटेस्ट न्यूज़

यूपी की महिला बदमाश ; कोई ग्रेजुएट तो कोई प्रिंसिपल से बनी डॉन, किसी पर 50 हजार की तो किसी पर 5 लाख है इनाम

19 पाठकों ने अब तक पढा

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट 

उत्तर प्रदेश माफियाओं और गैंगस्टर्स का हमेशा से ही ठिकाना रहा है। सालों तक यहां माफिया फलते-फूलते रहे। यहां तक की क्राइम के जरिए राजनीति की सफेद चोला तक ओढ़ लिया, लेकिन आज बात यहां की ऐसी महिलाओं की जो इन डॉन से कहीं कम नहीं हैं। माफियाओं के अंदाज में ही वो अपने साथ गुर्गे लेकर चलती हैं, डॉन की तरह ही उनका गैंग में दबदबा है। हाथ में पिस्तौल और नाम के साथ क्राइम की फेहरिस्त। जान लीजिए कौन हैं ये उत्तर प्रदेश की वो तीन लेडी क्रिमिनल जिन्होंने यूपी पुलिस की नाक में दम कर दिया है।

 

शाइस्ता परवीन

इस नाम से अब हर कोई वाकिफ हो चुका है। उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े डॉन रह चुके अतीक अहमद (Atique Ahmed) की पत्नी है शाइस्ता परवीन (Shaista Parveen)। शाइस्ता परवीन पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित है। वकील उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी है डॉन अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता और चार महीने से पुलिस से बचती फिर रही है। शाइस्ता परवीन हमेशा अपने साथ एक शूटर लेकर चलती है। पुलिस ने शाइस्ता को उत्तर प्रदेश की माफिया लिस्ट में शामिल किया है। अतीक अहमद की मौत के बाद शाइस्ता अतीक के गैंग का सरगना माना जा रहा है। उसके काले कारनामे और उसकी अवैध संपत्ति की मालकिन। अगर जल्द ही शाइस्ता पुलिस की गिरफ्त में नहीं आती तो उस पर इनाम की राशि बढ़ाई जा सकती है।

अफशा अंसारी

उत्तर प्रदेश की दूसरी मोस्ट वांटेड महिला अपराधी है अफशा अंसारी (Afsa Ansari)। यूपी के माफिया मुख्तार अंसारी ( Mukhtar Ansari) की पत्नी अफशा अंसारी भी फरार है। अफशा पर दो अलग-अलग मामलों में 75 हजार रुपये का इनाम घोषित है। यहां तक की अफशा पर यूपी पुलिस ने लुक आउट नोटिस भी जारी किया है। कुछ समय पहले खबरें आ रही थी कि अफशा विदेश फरार हो सकती है। दरअसल मुख्तार अंसारी और उसका बड़ा बेटा लंबे समय से जेल में बंद हैं और ऐसे में अफशा ही गैंग का पूरा काम संभाल रही थी। ईडी की जांच में सामने आया था कि अफशा ने पैसों को लेकर बड़ा हेर-फेर किया था। जबरन अरबों रुपये की जमीन को अपने नाम करवा लिया था। इस केस के बाद से ही अफशा फरार हो गई। ये महिला डॉन भी अपने साथ शुरू से ही लाइसेंसी पिस्टल रखती है। मुख्तार के जेल जाने के बाद उसके गुर्गे अफशा की कमांड पर काम करते हैं।

दीप्ति बहल

शाइस्ता परवीन और अफशा अंसारी के अलावा उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी क्रिमिनल है दीप्ति बहल (Deepati Bahal)। 5 लाख की इनामी बदमाश दीप्ति बहल ने एक दो करोड़ नहीं बल्कि 4500 करोड़ रुपये का घोटाला किया हुआ है। चार साल से वो फरार है। 

दीप्ति पहले एक स्कूल में प्रिंसिपल थी, लेकिन बाद में उसने अपने पति संजय बहल के साथ मिलकर काला कारोबार शुरू किया। रियल स्टेट के नाम पर कंपनी बनाई। उसके बाइक बोट वेंचर शुरू किया और फिर इसी के जरिए 4500 करोड़ रुपये की ठगी की। दीप्ति पर करीब चार साल पहले एक केस दर्ज हुआ तो ये खतरनाक महिला फरार हो गई। इतने सालों के बावजूद पुलिस इसका कुछ नहीं बिगाड़ पाई है। इस महिला पर पूरे देश में 250 से ज्यादा मामले दर्ज हैं। 5 लाख रुपये का इनाम घोषित है, मोस्ट वांटेड है लेकिन ये नहीं पता कि कहा है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़