Explore

Search
Close this search box.

Search

23 February 2025 9:46 pm

लेटेस्ट न्यूज़

अनपढ़ भी इतना निर्दयी नहीं हो सकता…साहिल की हैवानित आपको दहला देगी, वीडियो ? देखिए 

57 पाठकों ने अब तक पढा

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट 

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के शाहबाद डेरी इलाके से हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां साहिल नाम के एक शख्स ने 16 साल की नाबालिग लड़की को बेहरमी से मार डाला। दिल्ली पुलिस ने साहिल को यूपी के बुलंदशहर से गिरफ्तार किया है। साहिल की गिरफ्तारी के दौरान की एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें साहिल के हाथ में कलावा बंधा दिख रहा है। इस तस्वीर के सामने आने के बाद इस मामले को लव जिहाद से जोड़कर देखा जा रहा है। बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने जघन्य हत्याकांड को लव जिहाद से जोड़ा है, उन्होंने कहा है कि गली-गली केरला स्टोरी बनाई जा रही है।

बीजेपी ने बताया लव जिहाद का मामला

बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने ट्वीट करते हुए इसे लव जिहाद का मामला बताया है। उन्होंने कहा, ‘ये है मोहम्मद साहिल s/o सरफराज। इसी हैवान ने दिल्ली में नाबालिग हिंदू लड़की को बेरहमी से चाकुओं से गोद गोद कर मार डाला। इस साहिल के हाथ में कलावा कैसे ? ये लव जिहाद है। ये बेटियों के खिलाफ सुनियोजित हमला है। साहिल के मास्टर माइंड कौन है?’ इससे पहले कपिल मिश्रा ने इस घटना को केरला स्टोरी जैसा बताया था। उन्होंने कहा था कि ‘गली-गली कितनी केरला स्टोरी, कितनी? कब तक बेटियों को इस तरह निर्दयता के साथ मारा जाता रहेगा?’ भाजपा नेता ने कहा कि इस दिल्ली में श्रद्धा के साथ ऐसा ही हुआ था, उसके हत्यारे को भी अभी तक फांसी नहीं हुई।’

https://twitter.com/Sakshi_ind/status/1663124130324172800?s=20

ट्विटर पर लोग भी कर रहे रिएक्ट

बीजेपी ने तो इस घटना को लव जिहाद का मामला बताया है, साथ ही सोशल मीडिया पर यूजर भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया जता रहे हैं। साक्षी नाम की यूजर ने ट्विटर पर लिखा, ‘श्रद्धा साक्षी और ना जाने कितनी लड़किया रोज लव जिहाद और नफरत का शिकार हो रही है,अगर अप नी बहन या बेटी पर ऐसा वहशी हमला होता तो भी क्या ये लोग ऐसे ही चलते चले जाते। जानवर सिर्फ वो नहीं, सब हैं। ऐसे लोगो का सीधे एनकाउंटर होना चाहिये। मयंक जौहरी नाम के यूजर ने लिखा ‘दिल्ली में 16 साल की साक्षी का मर्डर, आरोपी की पहचान साहिल पुत्र सरफराज के रूप में हुई। ये लव जिहाद नहीं तो क्या है ? द केरला स्टोरी यही है… और दिल्ली के लोग मूक दर्शक बने रहते है। पुलिस हर गली में नहीं हो सकती, खुद भी जिम्मेदार बनो।’ विकास शर्मा नाम के दूसरे यूजर ने इस मामले पर गृहमंत्री अमित शाह से संज्ञान लेने की अपील करते हुए कहा, ‘संभलकर रहो बहनों, शराफत का चौला पहनकर दरिंदे घूम रहे हैं। कलावा पहने हुए लव जिहाद करने का इनका एजेंडा चला हुआ लगता है।’

बीजेपी सासंद गौतम गंभीर ने भी इस घटना को लेकर बयान दिया है। उन्होंने घटना के सीसीटीवी वीडियो देखकर मूकदर्शक बने लोगों पर भी सवाल खड़े किए। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, ‘अगर अपनी बहन या बेटी पर ऐसा वहशी हमला होता तो भी क्या ये लोग ऐसे ही चलते चले जाते। जानवर सिर्फ वो नहीं, सब हैं ।’

इस मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि कोई अशिक्षित व्यक्ति भी इतना निर्दयी नहीं हो सकता कि किसी की इतनी निर्मम हत्या कर दे। समाज के सोच में बहुत कमी आ रही है उसपर काम करने की जरूरत है। वे जैसे सामाजिक माहौल में पला वैसी ही उसकी सोच बनी। आजकल के समाज की स्थिति सोचने वाली है परिवारों को सोचना चाहिए कि अपने लड़को को कैसे पालें कि वे किसी की हत्या न करें।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़