Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 8:07 am

लेटेस्ट न्यूज़

मौसम के कातिलाने मिजाज ने दीवारें गिराईं, पेड़ उखाड़े और मौत का करारा प्रहार किया

40 पाठकों ने अब तक पढा

चुन्नीलाल प्रधान, इरफान अली, नरेश ठाकुर और सर्वेश द्विवेदी की रिपोर्ट 

गोण्डा। जिले में शनिवार की दोपहर में तूफान और भीषण बारिश ने काफी तबाही मचा दी। तूफान में फंसे एक व्यक्ति की मौत हो गई। 

मिली जानकारी के मुताबिक थाना खोंड़ारे के लक्ष्मीनगर ग्रंट निवासी सिरताज पुत्र मकबूल उम्र करीब 52 वर्ष किसी कार्य से गोंडा आया था और डीएम आवास के पास तूफान में फंस गया इसी बीच उसके ऊपर पेंड़ गिरने से उसकी मौत हो गई।

वहीं गोंडा शहर में ही एक और व्यक्ति दीवाल के नीचे दब गया जिसे समय रहते लोगों ने बाहर निकाल लिया। इसी तरह तूफान ने जिले के अन्य क्षेत्रों में भी भारी तबाही मचाई जिसके चलते तमाम जगहों पर विद्युत खंभो पर पेड़ों के गिरने से विद्युत आपूर्ति बाधित हो रही है।

 

शनिवार को आए तूफान से अलग-अलग जगह गिरी दीवारों के नीचे दबने से बाहर खेल रहे दो बच्चों की मौत हो गई। काकोरी में घर के बाहर खेल रहे 12 वर्षीय मासूम के ऊपर दीवाल गिरने से मौत हो गई। वहीं ठाकुरगंज में घर के पीछे खेल रही 5 वर्षीय मासूम मलबे में दब गई. उसकी ईलाज के दौरान मौत हो गई।

उत्तर प्रदेश में भारी बारिश के चलते घर गिरने और बिजली गिरने की घटनाओं में 12 लोगों की मौत हो गई। साथ ही 11 लोग घायल हो गए।

बारिश के चलते फिरोजाबाद में हालात बहुत खराब है। वहीं, अलीगढ़ में स्कूलों को बंद करना पड़ा है।

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भारी बारिश से प्रभावित जिलों का हवाई सर्वे के जरिए जायजा लेने जाएंगे। जायजा लेने के बाद स्थानीय जिला प्रशासन के साथ राहत और बचाव कार्य की स्थिति की समीक्षा भी कर सकते हैं।

यूपी के इटावा में 7, देवरिया में 3, बलरामपुर और बुलंदशहर में घर गिरने से 1-1 लोगों की मौत हुई है। बारिश के कारण राज्य के 10 जिलों के सभी सरकारी और निजी स्कूल आज बंद रहेंगे। मौसम विभाग द्वारा भारी बारिश की चेतावनी के बाद यह आदेश जारी किया गया है।

 मौसम विज्ञान विभाग ने ‘येलो अलर्ट‘ जारी किया है और कुछ स्थानों पर भारी बारिश को लेकर चेतावनी जारी की। विभाग ने लोगों से अलर्ट रहने की अपील की है।

वहीं, हापुड़ के लालपुर गांव में चक्रवाती तूफान की चपेट में आकर 30 से अधिक पेड़ उखड़ गए और सैकड़ों बीघा गन्ना, बंदगोभी, चारा की फसलें नष्ट हो गई। वहीं, विद्युत लाइन और ट्रांसफार्मर भी धराशायी हो गए। इसके साथ ही गांव के मंदिर का भवन भी क्षतिग्रस्त हो गया है। भारी बारिश ने एक बार फिर किसानों के अरमानों पर पानी फेर दिया है। UP में मूसलाधार बारिश के चलते किसानों की सैकड़ों हेक्टेयर की फसल बर्बाद हो गई है।

मूसलाधार बारिश के कारण इटावा में तीन दिनों के लिए स्कूलों में छुट्टी कर दी गई है। इस समय अलीगढ़, फिरोजाबाद, इटावा, कासगंज, आगरा से भी इसी तरह की खबरें हैं। भारी बारिश के कारण तीनों-चारों जिलों में स्कूल बंद कर दिए गए हैं।

गोंडा में पेड़ के नीचे दबकर एक की मौत 

यूपी के गोण्डा जिले में शुक्रवार को दोपहर 2 बजे के बाद अचानक आयी तेज आंधी बारिश के चलते दर्जनों पेड़ गिर गए। इसके चलते शहर सहित ग्रामीण इलाकों में बिजली के खंभे गिरने के कारण बिजली की सप्लाई ठप हो गयी। पेड़ गिरने के कारण कई जगहों पर आवागमन अवरुद्ध हो गया। डीएम आवास से कुछ ही दूरी पर पेड़ गिरने के कारण एक व्यक्ति पेड़ के नीचे दबकर दर्दनाक मौत हो गयी।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़