Explore

Search
Close this search box.

Search

23 February 2025 9:58 pm

लेटेस्ट न्यूज़

बकवास करता रहता है, इसे तुरंत सलाखों के पीछे डालो…पहलवानों के समर्थन में बृजभूषण सिंह पर बिफरे बाबा रामदेव

54 पाठकों ने अब तक पढा

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट 

योग गुरु बाबा रामदेव ने जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे पहलवानों का समर्थन करते हुए कहा कि ‘कुश्ती संघ के मुखिया को तुरंत गिरफ्तार करके सलाखों के पीछे डाल देना चाहिए. उन्होंने कहा कि वह रोज बहन, बेटियों के बारे में बकवास करता रहता है।’

बृजभूषण सिंह को जेल के पीछे देखना चाहते हैं बाबा रामदेव

बाबा रामदेव ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, ‘रेसलिंग फेडरेशन के चीफ के खिलाफ यौन शोषण के गंभीर आरोप है। देश के टॉप पहलवान इस समय जंतर-मंतर पर बैठना पड़ रहा है जो कि शर्मनाक है। ऐसे लोगों को फौरन जेल में डाल देना चाहिए। वह बहन-बेटियों को लेकर हर रोज कोई न कोई शर्मनाक बयान देता है। यह एक पाप है।’

धरने से जोड़ा गया था बाबा रामदेव का नाम

उन्होंने आगे कहा, ‘मैं आपके सारे सवालों के जवाब दे सकता हूं। मैं मानसिक और शारीरिक तौर पर अपाहिज नहीं हो। इस देश के लिए मेरा एक सपना है। मैं केवल बयान दे सकता हूं. बृजभूषण को जेल में नहीं डाल सकता।” रामदेव बाबा का यह बयान इसलिए भी सुर्खियों में हैं क्योंकि कुछ समय पहले जब बृजभूषण ने यह आरोप लगाया था कि रेसलर्स के पीछे कोई उद्योगपति है तो सोशल मीडिया पर बाबा रामदेव के नाम की चर्चा हो रही थी। इस बीच योग गुरु ने पहली बार पहलवानों के धरने पर पहली बार कुछ कहा है।

पुराना है बृजभूषण सिंह और रामदेव का विवाद

बृजभूषण सिंह और बाबा रामदेव का विवाद पुराना है। पिछले साल सांसद बृजभूषण सिंह ने पतंजलि उत्पादों पर सवाल उठाया था। उन्होंने रामदेव पर महार्षि पतंजलि के नाम का दुरुपयोग करने का भी आरोप लगाया था। उन्होंने पतंजलि की कई चीजों को नकली बताया था। इसके बाद रामदेव ने बीजेपी सांसद को कानूनी नोटिस भेजा था। तभी से दोनों के बीच विवाद चल रहा है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़