Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 2:04 pm

लेटेस्ट न्यूज़

तीन अधिशासी अभियंता एक कर निर्धारण अधिकारी व एक ईओ समेत 124 कार्मिक अनुपस्थित, एक दिन का वेतन रोका

32 पाठकों ने अब तक पढा

इरफान अली लारी की रिपोर्ट 

देवरिया, जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में आज जनपद मुख्यालय एवं समस्त तहसीलों में स्थित विभिन्न कार्यालयों में कार्मिकों की उपस्थिति एवं जनता दर्शन की वास्तविक स्थिति जांचने के लिए सघन अभियान चलाया गया।

निरीक्षण के दौरान तीन अधिशासी अभियंताओं समेत विभिन्न कार्यालयों के 124 कार्मिक अनुपस्थित मिले। अनुपस्थित कार्मिकों का एक दिन का वेतन काटने के साथ स्पष्टीकरण तलब किया गया है। साथ ही अधिकांश कार्यालयों में आईजीआरएस एवं जनता दर्शन से जुड़ी पंजिका न मिलने पर डीएम ने गहरी नाराजगी जताई एवं समस्त कार्यालयाध्यक्षों को तत्काल आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि जन शिकायतों का समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

जनता दर्शन के माध्यम से ब्लॉक, तहसील एवं जनपद मुख्यालय पर सुनवाई कर स्थानीय स्तर की समस्याओं का स्थानीय स्तर पर ही समाधान किया जाए।

जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने आज प्रातः नगर पालिका परिषद, देवरिया का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कर निर्धारण अधिकारी शशिकला एवं सहायक अभियंता जयराम यादव समेत 13 कार्मिक अनुपस्थित मिले।जिलाधिकारी ने कहा कि समस्त अधिकारी 10 से 12:00 तक शासन के निर्देशानुसार जनता दर्शन अनिवार्य रूप से कर आमजनता की समस्याओं का त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें।

उन्होंने नगर पालिका में आईजीआरएस निस्तारण के विषय में भी जानकारी प्राप्त की। जनता दर्शन पंजिका में 22 दिन में महज 20 शिकायत दर्ज होने पर असंतोष व्यक्त किया। 18 एवं 19 मई को जनता दर्शन का एक भी प्रकरण दर्ज न होने पर उन्होंने आश्चर्य भी वक्त किया।

उन्होंने कहा कि शासन के दिशा निर्देशानुसार समस्त अधिकारी पूरी गंभीरता से जनता दर्शन की अवधि में कार्यालय में अवश्य उपस्थित रहे और जनसमस्याओं का उचित निस्तारण सुनिश्चित करें।

अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों एवं कार्मिकों में कर निर्धारण अधिकारी शशिकला, सहायक अभियंता (सिविल) जयराम यादव, कनिष्ठ लिपिक जिया उर्रहमान, कनिष्ठ लिपिक मनोज कुमार चौरसिया, कनिष्ठ लिपिक प्रभास मिश्रा, कनिष्ठ लिपिक शिव प्रताप सिंह, राजस्व मुहर्रिर नागेन्द्र सिंह, लाइनमैन व्यास सिंह, कम्प्यूटर ऑपरेटर हीरा लाल पटवा, संजय श्रीवास्तव, रिशु सिंह, शिव कुमार, शिवम सिंह शामिल हैं। इनके अतिरिक्त 6 कार्मिक फील्ड में बताए गए, जिनका अंकन मूवमेंट रजिस्टर में नहीं पाया गया।

डीएम ने कहा कि फील्ड में जाने वाले प्रत्येक कार्मिक का विवरण अनिवार्य रूप से मूवमेंट रजिस्टर में रखा जाए। डीपीएम अनमोल रतन सिंह, रेस्ट रिलीवर प्रदीव वर्मा, अमन मिश्रा, सत्येन्द्र यादव, राजेश कुमार, राजेश कुमार श्रीवास्तव सहित कुल 06 कर्मचारियों को फील्ड में होना बताया गया।

जिलाधिकारी के निर्देश पर आज समस्त तहसीलों में विभिन्न कार्यालयों में उपस्थिति जांच एवं जनता दर्शन आईजीआरएस पंजिका का निरीक्षण किया गया।

अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व नागेंद्र कुमार सिंह ने पीडब्लूडी प्रांतीय खण्ड कार्यालय का निरीक्षण किया, जिसमें अधिशासी अभियंता आरके सिंह एवं सहायक अभियंता पीपी सिंह समेत चार कर्मचारी अनुपस्थित मिले। उन्होंने आरटीओ कार्यालय का औचक निरीक्षण भी किया। निरीक्षण के दौरान एआरटीओ एके शुक्ला मौजूद मिले। कार्यालय के चार कार्मिक अनुपस्थित मिले, जिनमें आरपी सोनकर, दानवीर सिंह, कफील अहमद एवं शशिकला शामिल हैं। मूवमेंट रजिस्टर एवं जनता दर्शन से जुड़े अभिलेख नहीं मिले।

रुद्रपुर में एसडीएम ध्रुव कुमार शुक्ला ने नगर पंचायत रुद्रपुर कार्यालय का निरीक्षण किया। यहां भरत सिंह, सुभाष चंद्र यादव, अमरजीत, अमित द्विवेदी, सुरेंद्र कुमार, संदीप मणि, सुधीर पासवान, अनूप तिवारी समेत आठ कार्मिक अनुपस्थित पाए गए। जनता दर्शन आईजीआरएस संबंधी पंजिका मौके पर नहीं मिली।

खंड विकास अधिकारी कार्यालय, रुद्रपुर में तीन कार्मिक अनुपस्थित मिले जिनमें, धर्मेंद्र कुमार साहनी, शिवदत्त यादव एवं सतीश सिंह अनुपस्थित मिले। जनता दर्शन पंजिका यहां भी नहीं मिली।

बीईओ कार्यालय रुद्रपुर में दो कार्मिक अनुपस्थित मिले, जिनमें देवेश चन्द्र त्रिपाठी तथा योगेश कुमार गायब मिले। एसडीएम ध्रुव कुमार शुक्ला ने बताया कि राजकीय बीज भंडार रुद्रपुर में एक भी कार्मिक नहीं मिला।

एसडीएम बरहज योगेश कुमार गौड़ ने बीडीओ कार्यालय, बरहज का निरीक्षण किया। निरीक्षण के द्वारा बीडीओ अनुपस्थित मिले। बताया गया कि विशेष कार्य से में विकास भवन गए हैं। इस पर एसडीएम ने मूवमेंट रजिस्टर मांगा, जिसे दिखाने में कार्यालय कार्मिक असमर्थ रहे। इसके अतिरिक्त कार्यालय में पांच कार्मिक अनुपस्थित भी पाए गए, जिनमें विजय यादव, प्रदीप कुमार, सुरेश चंद्र शर्मा, त्रिभुवन नाथ पांडेय, अर्जुन कुमार पांडेय आदि शामिल हैं। कार्यालय में जनता दर्शन रजिस्टर भी नहीं मिला।

कार्यालय अधिशासी अभियंता विद्युत बरहज के निरीक्षण में अधिशासी अभियंता एवं एसडीओ दोनों अनुपस्थित मिले। दोनों अधिकारियों का मूवमेंट रजिस्टर में किसी भी प्रकार का अंकन नहीं मिला। इसके अतिरिक्त पंकज कुमार, रविंद्र चौधरी, टीए अंसारी, उग्रसेन सिंह, यादवेंद्र सिंह, हरिलाल, ब्रह्मा शंकर समेत 7 कर्मचारी भी अनुपस्थित मिले। यहां भी जनता दर्शन का रिकॉर्ड रखने हेतु कोई अलग से पंजिका नहीं मिली। एसडीएम ने नगर पालिका परिषद गौरा-बरहज का निरीक्षण भी किया जहां दो कार्मिक राजीव जायसवाल व अमित जायसवाल अनुपस्थित मिले।

एएसडीएम मंजूर अहमद अंसारी ने देवरिया सदर तहसील स्थित विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण किया। बाढ़ कार्य खण्ड देवरिया में तीन कार्मिक अनुपस्थित मिले जिनमें रवींद्र सिंह, लव कुमार सोनकर एवं सत्येंद्र कुमार धावक शामिल हैं। अधिशासी अभियंता एनके जड़िया भी अनुपस्थित मिले। बताया गया कि वे सोमवार एवं मंगलवार को लखनऊ में प्रभारी के रूप में कार्य करते हैं, किंतु ऐसा कोई आदेश प्रस्तुत नहीं किया जा सका।

नलकूप अनुरक्षण खंड, देवरिया में एक कार्मिक उपेंद्र सिंह अनुपस्थित मिले। उपर्युक्त दोनों कार्यालयों में जनता दर्शन पंजिका मिली किंतु प्रकरण अत्यंत कम दर्ज मिले। एएसडीएम ने सीडीपीओ कार्यालय देवरिया सदर, बीडीओ कार्यालय सदर का भी निरीक्षण किया।

एसडीएम भाटपाररानी संजीव कुमार उपाध्याय ने बीडीओ भाटपाररानी कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान भ्रमण पंजिका एवं आईजीआरएस/दैनिक जनता दर्शन रजिस्टर शासन द्वारा निर्धारित मानक के अनुरूप नहीं मिला। इसके अतिरिक्त 9 कर्मचारी अनुपस्थित भी मिले, जिनमें नित्यानंद शर्मा, राजेश यादव, अभिषेक राय, राम नक्षत्र सिंह, रंजीत गुप्ता, अतुल कुमार सिंह, लाल बहादुर, नवीनचंद्र, मनोज कुमार यादव शामिल है।

सलेमपुर एसडीएम की जांच में मिले सर्वाधिक 63 कार्मिक अनुपस्थित

जिलाधिकारी के निर्देश पर एसडीएम सलेमपुर अरुण कुमार ने विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण किया जिसमें बड़ी संख्या में कार्मिक अनुपस्थित मिले। खंड विकास अधिकारी कार्यालय भटनी में 13 कर्मचारी अनुपस्थित मिले अनुपस्थित कार्मिकों में मंजू कुशवाहा, दुर्गेश कुमार शर्मा, शामदेव राव, अरविंद कुशवाहा, बृजेश सिंह, विमल कुमार पांडेय, प्रदीप कुमार मिश्र शुभम पांडे मुकेश कुमार श्रीवास्तव, राजनाथ बच्ची सिंह, अखिलेश कुमार व सुनील कुमार शामिल है। बीआरसी भटनी के निरीक्षण में ज्योति सिंह एवं प्रदीप कुमार मिश्र अनुपस्थित मिले।

बाल विकास योजना कार्यालय भटनी में भी सुषमा श्रीवास्तव व पंकज कुमार गुप्ता अनुपस्थित रहे। नगर पंचायत भटनी के अधिशासी अधिकारी भी अनुपस्थित पाए गए। इसी प्रकार खंड विकास अधिकारी सलेमपुर कार्यालय में 15, सिंचाई विभाग भटनी में दो, वीआरसी सलेमपुर में दो, कार्यालय खंड विकास अधिकारी लार में 11 नगर पंचायत लार में छह, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लार में मेडिकल ऑफिसर समेत चार व खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय लार में 6 कार्मिक अनुपस्थित मिले।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़