Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 5:56 pm

लेटेस्ट न्यूज़

सांसद हेमा मालिनी ने प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को पठन सामग्री के अलावा स्कूल बैग वितरित किए

42 पाठकों ने अब तक पढा

ठाकुर धर्म सिंह व्रजवासी की रिपोर्ट

मथुरा। मथुरा की सांसद हेमा मालिनी ने प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों को पठन सामग्री कॉपी,पेंसल,लंच बॉक्स के अलावा स्कूल बैग वितरित किए।

कार्यक्रम में सांसद ने बेटियों को पढ़ने के लिए प्रेरित किया। सांसद हेमा मालिनी ने बच्चों को राधे राधे कह कर संबोधित किया। संबोधन में हेमा मालिनी ने कहा कि क्या वह प्रधानमंत्री का नाम जानते हैं। इस पर छात्रों ने नरेंद्र मोदी का नाम लिया। जिसके बाद हेमा ने कहा बहुत अच्छा जिनको नहीं पता उन्हें भी बताएं। इसके बाद सांसद ने कहा कि बेटियां अच्छे से पढ़ें। उन्होंने कहा कि बच्चों के बीच आ कर उन्हें बचपन का एहसास हो गया। बच्चो को स्कूल बैग मिलने से छात्रों के चेहरे पर मुस्कान छा गई।

यहां के वृन्दाबन के गाँव गोपालगढ़ में स्कूल बैग वितरण समारोह की शुरुआत सांसद हेमा मालिनी ने मां सरस्वती के छवि चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित कर की गयी। इसके बाद लायंस क्लब के सदस्यों द्वारा उनका बुके भेंट कर और संस्था पदाधिकारियों ने पटका पहनाकर सम्मान किया।

कार्यक्रम का आयोजन करने वाली सामाजिक संस्था प्रोमिसिंग इंडियन सोसाइटी की प्रेरणा सिंह ने बताया कि ओएनजीसी के सहयोग से बच्चों को पढ़ाई के प्रति प्रेरित करने के उद्देश्य से स्कूल सामग्री वितरित की गई है। इस योजना के तहत मथुरा के 8 स्कूलों में पढ़ने वाले 1000 बच्चों को सामग्री वितरित की जायेगी।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़