इरफान अली लारी की रिपोर्ट
बनकटा-देवरिया। दिनांक 19-05-2023 को पीएचसी/सीएचसी बनकटा पर मेडिकल स्टाफ को कालाजार और फाइलेरिया बीमारी पर प्रशिक्षण पाथ संस्था से प्रोग्राम ऑफिसर डॉक्टर नीरज किशोर पांडे ने दिया । डाक्टर पांडे ने बताया की कालाजार बालू मक्खी से होता है जिसमे 2 हफ्ते से ज्यादा बुखार ,तिल्ली का बढ़ना ,वजन और भूख में कमी ,खून में कमी लक्षण दिखते है ।साथ ही फाइलेरिया के बारे में बताया की यह मादा क्यूलेक्स मच्छर के कटने से होता है । इसके शुरू में लक्षण नहीं आते ।लक्षण आने में 10 साल से ऊपर लग सकता ।इस बीमारी को एमडीए प्रोग्राम के दौरान सभी योग्य जनसंख्या को एक साथ दवा खिलाकर नियंत्रण किया जा सकता है और अधिक से अधिक एमएमडी कैंप में फैलारिया के रोगियों लाकर उनको साफ सफाई के बारे बताया जाए ।
पाथ से डिस्ट्रिक कॉर्डिनेटर देश दीपक सिंह ने बताया की एमडीए अभियान अगस्त माह में प्र स्तवित है जिसमे आप अपने क्षेत्र के सभी लोगो में अभी से एमडीए प्रोग्राम के दौरान दवा खाने से होने वाले लाभ के बारे जागरूक करे ।
प्रशिक्षण में बनकटा पीएचसी ,सीएचसी और न्यू पीएचसी से मेडिकल आफिसर , लैब टेक्नीशियन, आर बी एस के टीम के सभी मेंबर , नमए, ओप्टमेट्रिस, बी एस डबल्यू और सभी सब्सेंटर के सी एच ओ ने प्रशिक्षण में प्रतिभाग किया।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."