Explore

Search
Close this search box.

Search

23 February 2025 4:37 pm

लेटेस्ट न्यूज़

शिवम साइंस अकादमी के छात्र ने आई. आई. टी. मे लहराया परचम

57 पाठकों ने अब तक पढा

इरफान अली लारी की रिपोर्ट

देवरिया। भाटपार रानी नगर स्थित शिवम साइंस अकादमी के बारहवी के सत्र 2022-23 के स्कूल टॉपर छात्र सक्षम वर्मा पुत्र अजीत कुमार वर्मा ने आई. आई. टी. जे. ई. ई. मेंस मे प्रथम प्रयास मे ही उतीर्ण करके अपना, अपने परिवार और अपने विद्यालय का नाम रौशन किया है ।

भाटपार रानी मालवीय रोड निवासी सक्षम वर्मा ने आई आई टी जे. ई. ई. मेंस परीक्षा में फिजिक्स में सर्वाधिक 94.6 % के साथ ओवर आल 84.3 % लाकर आई आई टी एडवांस के लिए नेशनल कट ऑफ पार करने में सफलता हासिल किया।

आई आई टी मेंस उत्तीर्ण करने के पश्चात सक्षम के अपने विद्यालय मे पहले आगमन पर सभी बच्चों में बहुत उत्साह देखने को मिला वही सीनियर सेकेंडरी के बच्चों को सक्षम से आई आई टी की तैयारी के टिप्स लेने का मौका मिला। सक्षम वर्मा ने बताया कि बिना अतिरिक्त कोचिंग क्लासेज में समय गवाएं उसने शिवम साइंस अकादमी में नियमित दो साल की पढ़ाई किया और बोर्ड परीक्षा के बाद दूसरे सेसन के आई आई टी मेंस परिक्षा में अपने पहले प्रयास में ही उसे सफलता प्राप्त हो गई।

विद्यालय के निदेशक डॉ विनीत कुमार यादव ने सक्षम वर्मा को मिठाई खिला कर बधाई दिया। प्रिंसीपल ब्यास कुशवाहा ने कहा कि सक्षम वर्मा की सीबीएसई बोर्ड परिक्षा के साथ साथ आई आई टी मेंस में बेहतर प्रदर्शन इस क्षेत्र से आई आई टी की तैयारी के लिए कोटा, दिल्ली, कानपुर, पटना जाने वाले बच्चों को रोकने में मदद करेगा और स्कूल के बच्चों के लिए मील का पत्थर साबित होगा। सक्षम वर्मा ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने अध्यापको, स्कूल एवं माता पिता को दिया। सक्षम वर्मा आगे आई आई टी से कंप्यूटर साइंस में बी टेक की पढ़ाई करना चाहते हैं।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़