हरीश चंद्र गुप्ता की रिपोर्ट
सीपत । सूबे के मुखिया छत्तीसगढ़िया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपनी भेंट मुलाकात कार्यक्रम के तहत मस्तूरी विधानसभा के बेलटुकरी में गोठान का अवलोकन कर प्रदेश के पहले वाईफाई सुविधा से लैस “रूरल इंडस्ट्रियल पार्क” की शुरुआत किए।
इस दैरान गोठान में महात्मा गांधी के प्रतिमा को अनावरण के साथ स्व सहायता समूह की महिलाओं से चर्चा किये। इसके बाद माननीय मुख्यमंत्री ने अपने उड़नखटोला में क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य , सभापति राहुल सोनवानी को आवाज दे सीपत के आम सभा के लिए साथ ले उड़े ।
मुख्यमंत्री की यह बात क्षेत्र की राजनीति गलियारों में मुख्य विषय बनी रही साथ ही स्वभाव के बहुत ही सरल , सबसे हिलमिल कर रहने वाले सभापति को क्षेत्र के नेता ही नहीं आम जनता भी मस्तूरी के भावी विधायक के रूप में देखने लगी है । जहां मुख्यमंत्री जी सीपत पहुँच 110 करोड़ के 62 विकासकार्यों का लोकार्पण , भूमिपूजन और शिलान्यास किया ।
भेंट मुलाकात में सीएम ने स्कूली छात्र छात्राओं , किसानों , महिलाओं , युवाओं व अलग अलग वर्ग से चर्चा करते हुए सरकार के संचालित योजनाओं और मिलने वाले लाभ की भी जानकारी ली । कुछ शिकायतों पर सीएम ने मंच से ही जाँच के निर्देश दिए।
सीएम ने इस दौरान क्षेत्रवासियों की माँग पर ग्राम पंचायत सीपत और मस्तूरी को नगर पंचायत , प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को सामुदाइक स्वास्थ्य केंद्र , ग्राम पंचायत पचपेड़ी में नया शासकीय महाविद्यालय व ग्राम खमहरिया में पुलिस चौकी खोलने की घोषणा की ।
क्षेत्र के ज़िला पंचायत सभापति सोनवानी के बहुप्रतीक्षित माँग सीपत से दर्राभाठा मार्ग का निर्माण , ग्राम दर्राभाठा में ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने की घोषणा किए । इसी तरह जयराम नगर में स्वामी आत्मानंद इंगलिश मीडियम स्कूल और मस्तूरी में संचालित प्री – पोस्ट मैट्रिक छात्रावास के लिए 50-50 सीटों की वृद्धि एवं साथ ही ग्राम कुटेला में पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने सहित 16 अलग अलग घोषणायें की है । इसके साथ ही सभी समाज के प्रतिनिधि मण्डल से मिल उनकी विभिन्न माँगो पर लाखों करोड़ों की घोषणा किए।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."