Explore

Search
Close this search box.

Search

5 February 2025 1:20 pm

लेटेस्ट न्यूज़

आग में जली जा रही थी बहन और भाई उसका वीडियो बनाता रहा…. मामला सुनकर लोग रह गए चकित 

46 पाठकों ने अब तक पढा

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट 

शाहजहांपुर। एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। दरअसल यहां एक महिला ने पेट्रोल डालकर खुद को आग के हवाले कर दिया। वहीं बहन को बचाने के बजाए भाई घटना का वीडियो बनाता रहा।

इतना ही नहीं उसने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर भी डाल दिया। इस पूरी घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को मिला है। इसमें सामने आया कि भाई ही बहन को आग लगाने के लिए उकसा रहा था। पुलिस ने भाई के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। महिला गंभीर रूप से जल गई है। उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है। हॉस्पिटल में उसका इलाज चल रहा है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि पीड़िता सरोज यादव के माता-पिता का पड़ोसी पवन गुप्ता और सुमन गुप्ता से विवाद चल रहा था। इस संबंध में पुलिस ने सरोज के माता-पिता को थाने में बुलाया था, जिससे वह परेशान चल रही थी। ऐसे में उसने यह आत्मघाती कदम उठाया। स्थानीय लोगों ने बताया कि बीते दिनों भी सरोज के माता-पिता का पड़ोसी से झगड़ा हुआ था, जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई थी। पीड़िता की मां का कहना है कि जब पुलिस ने मुझे और मेरे पति को पुलिस स्टेशन बुलाया तो मेरी बेटी दुखी हो गई। उसने अपने आप को जलाकर मारने का प्रयास किया।

शाहजहांपुर के एसएसपी एस आनंद ने कहा कि पीड़िता इस घटना में गंभीर रूप से जल गई है। डॉक्टरों ने कहा है कि गले से लेकर कमर तक का भाग जल गया है। उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। एसएसपी ने जानकारी दी कि जांच के क्रम में सीसीटीवी फुटेज बरामद किया गया है। पता चला है कि पीड़िता के भाई ने ही बाइक से पेट्रोल निकालकर उसे आग लगाने के लिए उकसाया। एसएसपी ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज में पीड़िता के भाई के आग लगाने को लेकर बहन पर दवाब बनाने का मामला साफ दिख रहा है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़