Explore

Search
Close this search box.

Search

November 23, 2024 10:53 am

लेटेस्ट न्यूज़

निकाय चुनाव ; अफसरों की हनक नेताओं की दबंगई, यहां से वहां तक दिखी रौब की जंग…

15 पाठकों ने अब तक पढा

कमलेश कुमार चौधरी की रिपोर्ट 

यूपी नगर निकाय चुनाव संपन्न हो गया। निकाय चुनाव के दौरान कुछ ऐसी तस्वीरें सामने आई हैं, जो लोकतंत्र पर सवाल उठा रही हैं। जनता जहां लोकतंत्र में विश्वास रखकर नगर सरकार चुनने के लिए मतदान किया है तो वहीं अधिकारी और नेताओं को कुछ ऐसे वीडियो सामने आए हैं, जिससे जनता के मन में सवाल उठ रहे हैं कि क्या यही हमारे लोकतंत्र के रक्षक और अपने नगर के विकास के लिए इनको चुन रहे हैं। फिर चाहे अमेठी सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह और बीजेपी प्रत्याशी पति दीपक सिंह के बीच मारपीट और गालीबाजी का वीडियो हो या फिर बागपत के एएसपी मनीष मिश्रा का वीडियो हो। सभी ने अपनी मर्यादा को लांघते हुए ऐसी-ऐसी गाली का संबोधन किया कि जिसको समाज में बहुत ही असभ्य माना जाता है। अब सवाल उठ रहा है कि अगर कोई अपराध कर रहा है तो पुलिस को कार्रवाई करनी चाहिए न कि उसको अपमानित करते हुए गाली देना चाहिए। वहीं, कन्नौज समेत कुछ जिलों में यूपी निकाय चुनाव की वोटिंग के दौरान फर्जी मतदान को लेकर सपा-भाजपा में मारपीट की खबरें सामने आई थीं। अमेठी से कन्नौज तक नेताजी की दबंगई और अफसरों की हनक और रौब की जंग देखी गई।

बागपत के गालीबाज एएसपी

निकाय चुनाव के दूसरे चरण का मतदान 11 मई यानी गुरुवार को संपन्न हुआ है। बागपत में भी वोटिंग हुई है। इस दौरान एक प्रत्याशी से गाली में बात करते हुए बागपत एएसपी मनीष मिश्रा का वीडियो सामने आया है। वीडियो में एएसपी प्रत्याशी से बहुत ही अभद्र भाषा में बात कर रहे हैं। एएसपी प्रत्याशी से कह रहे हैं तू सा…यहां क्या करने आया था। बैठा इस हरामखोर को यही पर। सपा ने एएसपी का वीडियो ट्वीट करके योगी सरकार पर निशाना साधा है। कहा कि योगी आदित्यनाथ के अनुशासनहीन अधिकारियों की गुंडागर्दी, बागपत में एएसपी मनीष मिश्रा एक प्रत्याशी के साथ कर रहे अभद्रता, पुलिस दे रही गंदी गंदी गालियां। भाजपा सरकार के संरक्षण में अधिकारी लोकतंत्र का मज़ाक बना रहे। आरोपी अधिकारी के खिलाफ सरकार कार्रवाई करे ।

कन्नौज में फर्जी मतदान पर बवाल

दूसरे चरण के मतदान के दौरान कन्नौज में फर्जी वोटिंग को लेकर जमकर बवाल हुआ। कन्नौज के गुरसहायगंज में मतदान के दौरान भाजपा-सपा समर्थक भिड़ गए। सपा प्रत्याशी राज सिंह चौहान उर्फ छोटे ठाकुर ने भाजपा पर आरोप लगाया कि इन्होंने एक हजार लोगों के फर्जी आधार कार्ड बनाकर वोट डाले हैं। भाजपा के लोग पोलिंग डंप कर फर्जी वोट डाल रहे हैं। विरोध करने पर मारपीट शुरू कर दी। मामला गुरसहायगंज नगर पालिका के सरोजिनी देवी आर्य इंटर कॉलेज का है। बवाल के दौरान करीब 15 मिनट तक मतदान रुका रहा।

अमेठी सपा विधायक ने भाजपा प्रत्याशी पति को पीटा था

दूसरे चरण के मतदान से एक दिन पहले बुधवार को अमेठी सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह ने गौरीगंज थाने में भाजपा प्रत्याशी के पति दीपक सिंह को पीट दिया था। हालांकि, सामने आए वीडियो में पहले भाजपा नेता गाड़ी से उतरते ही गाली देते देखे गए थे। इसके बाद सपा विधायक ने पीटा था। वहीं, विधायक राकेश प्रताप सिंह ने सपा कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट करने के साथ पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाए थे। सपा विधायक थाने में धरना दे रहे थे, तभी भाजपा नेता पहुंचे थे और गाली दी थी। इसके बाद दोनों के बीच मारपीट हुई थी। सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह का एक और वीडियो सामने आया था, जिसमें वो पुलिस से कह रहे थे कि चूड़ियां पहन लो… या तो मैं पिस्‍टल से खुद को गोली मार लूंगा या उसे (दीपक सिंह को)।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़