आनंद शर्मा की रिपोर्ट
जब कोई चोर-लुटेरा मिलता है तो इंसान अपनी फरियाद लेकर पुलिस के पास जाता है। खाकी वर्दी पर ही जनता को भरोसा होता है, लेकिन अगर उसी खाकी वर्दी को कोई चोर पहन ले तो किस पर भरोसा किया जाए। राजस्थान का एक गैंग पुलिस की वर्दी पहनकर लोगों से लूट कर रहा है। खाकी वर्दी में लोगों के बैग लूटे जा रहे हैं। ये पुलिसवाले बनकर अपना रौब दिखाते हैं और फिर लोगों से उनके बैंग छीन लेते हैं।
जयपुर में बैग चेक गैंग ने लूटे 20 लाख
गुजरात के रहने वाले विपुल शाह नाम के एक शख्स ने जयपुर में एक शिकायत दर्ज करवाई थी। वो अपने बैग में बीस लाख रुपये लेकर अपने ऑफिस जा रहे थे। रास्ते में उन्हें पुलिस की वर्दी पहने दो लोगों ने रोका। उन दोनों ने विपुल को उनका बैग चेक करवाने के लिए कहा। जब विपुल ने मना किया तो वो धमकी देने लगे। विपुल ने पूछा ऐसा क्यों किया जा रहा है तो पुलिस बने इन दोनों आरोपियों ने बताया कि ड्रग्स के बढ़ते कारोबार को रोकने के लिए पुलिस ने ये मुहीम चलाई है।
पुलिस का कार्ड दिखाकर की गई लूट
इतना ही नहीं इन दोनों आरोपियों के पास पुलिस का कार्ड भी था। आखिरकार विपुल को अपना बैग चेक करने के लिए इन पुलिसवालों को देना ही पड़ा। इन्होंने किसी और को वहां बुलाने के लिए फोन किया और फिर बैग लेकर अपनी बाइक में फरार हो गए। विपुल ने बाद में थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। सीसीटीवी फुटेज खंगाली गई तो समझ आया कि विपुल राज्य में फैले हुए बैग चेक गैंग का शिकार बने हैं।
मध्यप्रदेश तक जुड़े हैं गैंग के तार
इस मामले की जांच शुरू हुई तो पता चला कि इनके तार मध्यप्रदेश तक भी फैले हुए हैं। भोपाल क्राइम ब्रांच की टीम ने भोपाल से दो आरोपियों कासिम और कामरान को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा इनसे पूछताछ के बाद इनके ही एक और साथी को गिरफ्तार किया गया। इन दोनों के पास से पुलिस को 11 लाख रुपये और एक लूट की बाइक बरामद हुई है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."