Explore

Search
Close this search box.

Search

3 April 2025 10:16 pm

चुनावी राजनीति जो न करवाए…पैरों में लोट-लोट पत्नी के लिए मांगे वोट…

86 पाठकों ने अब तक पढा

कमलेश कुमार चौधरी की रिपोर्ट 

उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव के पहले चरण का मतदान पूरा हो चुका है। अब सभी की नजर 11 मई में होने वाले दूसरे चरण के मतदान पर हैं। निकाय चुनाव को लेकर सियासी दलों ने भी अपनी पूरी ताकत लगा दी है। इसी बीच उत्तर प्रदेश के ललितपुर से एक अलग ही तस्वीर सामने आई है, जिसे देख अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये चुनावी राजनीति जो न करवाए वो कम ही है।

दरअसल ललितपुर में एक प्रत्याशी ने वोटर्स को अपने पक्ष में करने के लिए जो कदम उठाया, उसकी चर्चा अब पूरे क्षेत्र और सोशल मीडिया पर होने लगी। यहां एक उम्मीदवार अजीब-गरीब तरीके से वोटर्स से उसके पक्ष में मतदान करने की अपील करने लगा। दरअसल प्रत्याशी, मतदाताओं के पैरों में गिरकर उनसे वोटों की अपील करने लगा।

गिड़गिड़ाते हुए मांगने लगे वोट

दरअसल ये पूरा मामला महरौनी नगर पंचायत वार्ड नंबर-1 से सामने आया है। यहां पार्षद पद के लिये खड़े हुए प्रत्याशी पत्नी ने अपने पति के साथ मिलकर कुछ ऐसा किया जिसकी चर्चा होने लगी। दरअसल प्रत्याशी सपना अहिरवार और उनके पति राजेश अहिरवार मतदाताओं के पैरों में गिरकर और गिड़गिड़ाते हुए वोट की अपील करने लगे।

जो भी वोटर मिला, उसी के पकड़ लिए पैर

बताया जा रहा है कि इस दौरान प्रत्याशी और उनके पति को जो भी मतदाता वोट डालने जाते हुए दिखाई दिया, उन्होंने उसी के पैर पकड़ लिए और लोगों से उनके पक्ष में वोट की अपील करने लगे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."