इरफान अली लारी की रिपोर्ट
देवरिया, भाटपार रानी दिनांक 5 मई दिन शुक्रवार को रात्रि 8:45 के लगभग अनिल कुमार गुप्ता पुत्र स्वर्गीय रामाश्रय मद्धेशिया निवासी वार्ड नंबर 2 स्टेशन रोड के दुकान या आवास पर खड़े थे। इसी बीच राजेश यादव पुत्र विजय यादव रामपुर लिटिया वार्ड नंबर 5 वह उनके साथ एक अज्ञात व्यक्ति आए और मां बहन की भद्दी भद्दी गालियां देते हुए हाथ पकड़कर जान से मारने की धमकी दिए।
राजेश यादव बसपा प्रत्याशी बदामी देवी के पति हैं। बताया जा रहा है कि यह एक हिस्ट्रीशीटर भी है। व्यापारियों द्वारा बताए जाने पर पूर्व विधायक आशुतोष उपाध्याय सपा नेता मदन राय पुत्र स्वर्गीय मस्ती राय हनुमानगढ़ी के निवासी हैं। उनको भी मां बहन की गाली दीये और उन लोगों को भी जान से मारने की धमकी दिए।
इस घटना को लेकर नगर के व्यापारियों में काफी आक्रोश है तथा अनिल कुमार गुप्ता ने भाटपार रानी थाना में तहरीर देकर न्याय की मांग की है। व्यापार मंडल भाटपार रानी के अध्यक्ष सुनील कुमार जयसवाल ने मांग की है कि आरोपी राजेश यादव के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तारी किया जाए जिसमें अध्यक्ष पद के लिए सपा से चुनाव लड़ रहे प्रेमलता गुप्ता पत्नी विजय कुमार गुप्ता एक व्यापारी है।
उन्होंने कहा कि अगर व्यापारी पर किसी तरह का आक्रमण किया जाता है तो मैं उस व्यापारी के साथ कदम में कदम मिलाकर चलने के लिए तैयार हूं। यह जो हादसा हुआ है इसकी प्राथमिक दर्ज कर गिरफ्तारी नहीं की जाती है तो व्यापारी सड़क पर उतरकर चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।
एक प्रेस वार्ता भाटपार रानी के व्यापारियों ने एकजुट होकर यह बात कही जिसमें चंदन कुमार गुप्ता, अनूप कुमार, अनिल वर्मा, जमशेद हुसैन, विजय कुमार गुप्ता अनिल कुमार गुप्ता जितेंद्र जयसवाल सुनील कुमार जयसवाल आलोक राय राजकुमार इत्यादि व्यापारी लोग मौजूद रहे।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."