दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट
कानपुर। कहते हैं लोग प्यार में चांद-तारे तोड़कर लाने की कसमें खाते हैं मगर कानपुर के रहने वाले इस लड़के ने तो गर्लफ्रेंड के पिता को ही लूटने का प्लान तैयार कर लिया। लड़की को लगता था कि वह उससे बहुत प्यार करता है मगर उसके इरादे तो कुछ और ही थे।
उसने अपनी गर्लफ्रेंड के पिता के साथ ही ऑनलाइन ठगी कर दी वो भी उन्हीं के मोबाइल से। हैरानी की बात यह है कि लड़की के पिता को अपने साथ हुई ठगी के बारे में तब पता चला जब वे मोबाइल नेटवर्क कंपनी पहुंचे।
गर्लफ्रेंड के घर जाकर उसके पिता से की ठगी
असल में कानपुर के गोविंद नगर का रहने वाला विशाल ऑल-इन-वन नाम से एक रेस्टोरेंट चलाता है। उसके स्टोरेंट पर उसी एरिया की रहने वाली लड़की अक्सर फास्ट फूड पैक कराने आती थी। इस बीच दोनों में बातचीत होने लगी। इसके बाद दोनों में दोस्ती हुई जो बाद में प्यार में बदल गई।
लड़की के पास मोबाइल नहीं था इसलिए वह अपने पिता का ही मोबाइल इस्तेमाल करती थी। दोनों अक्सर फोन पर बातें किया करते थे। इस बीच लड़का उसके घर आने-जाने लगा। एक दिन वह लड़की के घऱ पहुंचा। उसने लड़की से कहा कि उसका मोबाइल काम नहीं कर रहा है इसलिए वह अपमा मोबाइल उसे दे दे। विशाल को पहले से ही पता था कि लड़की अपने पिता का मोबाइल उसे देगी। इसके बाद उसने लड़की से कहा कि इस कप चाय पिला दो। लड़की रसोई में जाकर उसके लिए चाय बनाने लगी।
पिता के खाते से उड़ा दिए लाखों रूपये
इधर लड़के ने क्या किया कि गर्लफ्रेंड के पिता के मोबाइल पर एक बंद पड़ा सिम डाल दिया और उनका सिम लेकर चला गया। लड़की जब चाय लेकर आई तो उसके कहा कि नेटवर्क की परेशानी है उसके पिता का मोबाइल काम नहीं कर रहा है। इसके बाद वह वहां से निकल गया। उसने पिता का सिम अपने मोबाइल में डालकर ऑनलाइन शॉपिंग की और 1,68000 रूपये की ठगी की।
इधर जब लड़की के पिता के पास उनका मोबाइल पहुंचा तो उनकी सिम काम नहीं कर रही थी। काफी देर तक उन्हें लगा कि कोई नेटवर्क की दिक्कत है मगर जब काफी देर तक नेटवर्क नहीं आया तो वे मोबाइल लेकर नेटवर्क कंपनी के आउटलेट पहुंचे। वहां जाकर उनको पता चला कि ये दूसरी सिम है जो बंद पड़ी है। उनकी सिम किसी ने निकाल लिया है। जब उन्होंने अपने नंबर पर दूसरा सिम लिया फिर पता चला कि उनके खाते से पैसे कट गए हैं। इसके बाद वे थाने पहुंचे औऱ एफआईआर दर्ज कराई। इसके बाद साइबर स्पेशल टीम ने मामले की पूरी जांच की और विशाल को गिरफ्तार कर लिया गया।

Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."