दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट
कानपुरः उत्तर प्रदेश के कानपुर में इन दिनों निकाय चुनाव की धूम मची हुई है। राजनीतिक पार्टियों से लेकर निर्दयलीय प्रत्याशी वोटरों को लुभाने के लिए नए-नए हथकंडे आजमा रहे हैं। कानपुर में एक पार्षद प्रत्याशी का लेटर सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें प्रत्याशी ने रिर्टनिंग ऑफिसर से रशियन डांसर का डांस कराने और शराब पिलाने की परमिशन मांगी है। पार्षद प्रत्याशी का वायरल लेटर जिसने भी पढ़ा, वो अपनी हंसी को रोक नहीं पाया।
काकादेव अम्बेडकर नगर वार्ड-30 अनारक्षित सीट है। अम्बेडकर नगर निवासी वार्ड-30 से संजय दुबे निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं। संजय दुबे पेशे से अधिवक्ता हैं। इनका चुनाव चिन्ह पेंसिल है। पार्षद प्रत्याशी संजय दुबे सुर्खियों बने हुए हैं। वार्ड में बीजेपी, कांग्रेस, बीएसपी ने पार्षद प्रत्याशियों को चुनावी मैदान में उतारा है। राजनीतिक पार्टियों के प्रत्याशी प्रचार-प्रसार में पूरी ताकत झोंक रहे हैं। ऐसे में निर्दलीय प्रत्याशी भी क्षेत्र की जनता के बीच अपनी मौजूदगी दर्ज कराना चाहते हैं।
20 साल से अधिक उम्र की रशियन डांस
पार्षद प्रत्याशी संजय दुबे रशियन डांसर का डांस और शराब पिलाकर क्षेत्र में अपनी उपस्थिति दर्ज कराना चाहते थे। इसके लिए उन्होने वकायदा आरओ (रिर्टनिंग ऑफिसर) को पत्र लिखकर इसकी अनुमति मांगी है। पार्षद प्रत्याशी के वायरल लेटर में लिखा है कि प्रार्थी अपने मतदाताओं को लुभाने के लिए रसियन डांसर रात में (विदेशी लड़कियों की उम्र 20 साल से अधिक) और शराब की व्यवस्था करना चाहता है। प्रार्थी को अनुमति प्रदान करने की कृपा करें। वायरल लेटर में 01 मई 2023 की तारीख पड़ी हुई है।
कार्यालय नहीं पहुंची ऐप्लीकेशन
वहीं एसीएम सिक्स (रिर्टनिंग ऑफिसर) जंग बहादुर यादव का कहना है कि वार्ड-30 से एक लेटर वायरल होने की जानकारी मिली है लेकिन लेटर की कॉपी मेरे कार्यालय तक नहीं पहुंची है। यदि लेटर ऑफिस आता तो, इसे संज्ञान में लिया जाता।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."