Explore

Search
Close this search box.

Search

23 February 2025 10:15 pm

लेटेस्ट न्यूज़

क्या गजब है मौसम, मई के महीने में कब तक कूल-कूल रहेगा ; मेरठ से लेकर मनाली तक बारिश का अलर्ट, 5 मई तक आंधी और बारिश

45 पाठकों ने अब तक पढा

चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट 

इस समय उत्‍तर भारत (UP weather) में बेमौसम बारिश और आंधी-तूफान देखने को मिल रहा है। मई के पहले सप्‍ताह में शायद ही कभी मौसम (Weather Update) में इतना बदलाव देखा गया हो। मौसम विभाग ने 5 मई तक उत्‍तर भारत के हिस्‍सों में बारिश और आंधी-तूफान का अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग का कहना है कि दिल्‍ली, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, उत्‍तराखंड और उत्‍तर प्रदेश में अगले कुछ दिनों तक यही हालात बने रहेंगे। इतना ही नहीं मौसम विभाग ने जम्‍मू-कश्‍मीर, उत्‍तराखंड और हिमाचल प्रदेश में तो बारिश के साथ बर्फ गिरने का भी अलर्ट जारी किया है।

मौसम में आए अनपेक्षित उतार चढ़ाव को देखते हुए उत्‍तराखंड प्रशासन ने 3 मई तक के लिए चारधाम यात्रा के रज‍िस्‍ट्रेशन पर भी रोक लगा दी है। मई में तेज गर्मी पड़ना स्‍वाभाविक है। अप्रैल के दूसरे सप्‍ताह के बाद उत्‍तर भारत तपने भी लगा था। पारा 40 के पार पहुंच गया था लेकिन अचानक मौसम का मिजाज बदला और तेज बारिश होने लगी। मौसम में आया यह बदलाव भले ही ठंडक का अहसास करा रहा हो लेकिन खेती और किसानों के लिए यह खतरे की घंटी है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़