Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 5:48 pm

लेटेस्ट न्यूज़

थर्रा देगी ये खबर ; श्रद्धा मर्डर केस दिल्‍ली जैसा हत्याकांड, 8वीं पास प्रेमी ने ली प्रेमिका की जान

59 पाठकों ने अब तक पढा

आनंद शर्मा की रिपोर्ट 

नागौर, राजस्थान। गुड्डी हत्‍याकांड की गुत्‍थी सुलझती जा रही है। पूरा मामला दिल्‍ली में हुए श्रद्धा हत्याकांड से मिलता-जुलता है। इसमें भी प्रेमिका को प्रेमी ने मौत की नींद सुला दिया और फिर उसके शव के टुकड़े-टुकड़े करके कुएं में फेंक दिए।

नागौर पुलिस ने गुड्डी हत्‍याकांड ने आरोपी प्रेमी अनोपाराम को पकड़कर जेल भिजवा दिया, मगर शव की शिनाख्‍त के लिए डीएनए और पॉलीग्राफ टेस्‍ट करवाना पड़ा है। नौबत ब्रेन मैपिंग के साथ ही नार्को टेस्‍ट तक की आ गई है, जो इसी माह करवाया जा सकता है। संभवतया यह राजस्‍थान का पहला है, जिसमें मर्डर के आरोपी का नार्को टेस्ट होगा।

जानकारी के अनुसार नागौर के गांव बालासर निवासी गुड्डी लंबे समय से गांव डेरवा निवासी आठवीं पास अनोपा राम सेन प्‍यार करती थी। दोनों शादीशुदा थे। फिर से शादी करना चाहते थे। 22 जनवरी को गुड्डी अपने पीहर गांव बालासर से ससुराल जाने के लिए निकली थी। रास्‍ते में उसे प्रेमी अनोपाराम मिला। दोनों बुटाटी गए।

बुटाटी में गुड्डी ने अनोपाराम पर शादी के लिए दबाव बनाया तो उसने इनकार कर दिया। इस पर गुड्डी ने उसकी एक अंगुली चबा ली थी। फिर उसकी हत्‍या करके शव ऐसा ठिकाने लगाया कि उसे तलाशने में ही पुलिस को तीन माह से ज्‍यादा का वक्‍त लग गया।

इधर, गुड्डी ससुराल नहीं पहुंची तो पुलिस थाने में 24 जनवरी की उसकी गुमशुदगी दर्ज करवाई गई। नागौर पुलिस को 28 जनवरी को बालवा रोड पर सुने जंगल में बाल, कपड़े, जबड़ा हड्डी मिली। परिजनों ने अनोपाराम पर मर्डर का शक जताया। पुलिस ने अनोपाराम को गिरफ्तार करके जेल भिजवा दिया। 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आरोपी अनोपाराम ने पुलिस पूछताछ में यह तो स्‍वीकार कर लिया कि उसने गुड्डी की हत्‍या कर दी, मगर शव कहां ठिकाने लगाया यह नहीं बताया। इससे पुलिस की मुश्किलें बढ़ गई।

पुलिस ने सूने जंगल में मिले बाल, कपड़े, जबड़ा व हड्डी का डीएनए टेस्‍ट करवाया तो यह साफ हो गया कि वे गुड्डी के थे। शव के शेष हिस्‍से के बारे में उसने बताया कि टुकड़े-टुकड़े करके फेंक दिए। कभी बोला कि एक साथ फेंके कभी अलग-अलग। ऐसे में आरोपी का पुलिस ने पॉलीग्राफ़ टेस्ट करवाया लेकिन उसमें भी कुछ सफलता नहीं मिली।

नागौर एसपी राममूर्ति जोशी के अनुसार आरोपी अनोपाराम के खिलाफ पुख्‍ता सबूत हैं। डीएनए टेस्‍ट रिपोर्ट भी आ गई है। गुड्डी के आभूषण भी आरोपी के पास मिले हैं। हत्‍या में काम ली गई कटार भी बरामद कर ली। ब्रेन टेस्ट इसलिए करवाया जा रहा है ताकि यह पता लगाया जा सके कि उसने शव को कहां पर छुपाया? 

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़