दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट
अपराध की दुनिया से जो लोग जुड़ते हैं या तो मजबूरी में या फिर किसी बड़ी वजह की वजह से वो इस तरह के कदम उठाते हैं, लेकिन हैरानी तब होती है जब अपने शौक पूरे करने के लिए कोई अपराध का रास्ता चुन ले। अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए नौकरी, बिजनेस या कोई दूसरा काम करने की जगह क्राइम के रास्ते पर चल पड़े। पिछले कुछ समय में कई ऐसे मामले सामने आए जिनको कपल ने मिल कर अंजाम दिया। पैसे कमाने के लिए पढ़े-लिखे गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड और पति-पत्नी बन गए रियल लाइफ बंटी बबली।
उत्तर प्रदेश के कन्नौज की रहने वाली अंकिता और उसके पति अमित दोनों ही पढ़े लिखे हैं। अमित बीए पास है जबकि अंकिता ने जेएनएम का कोर्स किया हुआ है। दोनों ने दो साल पहले लव मैरिज की। शादी के बाद इन दोनों ने प्लानिंग की लूट के पैसे से अपनी जिंदगी को चलाने की और बना ली बंटी-बबली की जोड़ी। ये दोनों फेसबुक के जरिए अमिर लोगों की तलाश करते। उसके बाद अंकिता उन्हें फ्रेंड रिकवेस्ट भेजती और उनसे दोस्ती करती। इसके बाद उन्हें मिलने के लिए बुलाती। मुलाकात के समय ये उनके खाने में बेहोशी की दवा मिलाकर उस शख्स का कीमती सामान लूट लेती। इस दौरान इसका पति अमित भी आसपास ही होता। लूटा हुआ सामान ये अपनी पति को दे देती और फिर वो इस सामान को बाजार में बेच देता। इस तरह से ये कई लोगों को चूना लगा चुके थे। इनके खिलाफ शिकायते बढ़ती जा रही थी। आखिरकार पुलिस ने इन दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।
दिल्ली में 27 साल का करण अपनी 23 साल की पत्नी गौरी के साथ मिलकर लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दे रहा था। पिछले महीने मोबाइल झपटने के आरोप में दोनों पति-पत्नी को तिलक नगर इलाके से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने जांच शुरू की तो पता चला कि ये दोनों काफी लंबे समय से ऐसे लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे। ये दोनों दिल्ली के उत्तम नगर में रहते हैं।
लखनऊ के हजरतगंज इलाके से भी एक ऐसा ही कपल कुछ दिन पहले गिरफ्तार हुआ था जिन्होंने चोरी को अपना धंधा बना लिया। तुषार प्रजापति अपने पत्नी के साथ मिलकर मॉर्निंग वॉक करने वाले लोगों को अपना निशाना बनता था। ये दोनों स्कूटी में बैठकर सुबह घूम रहे लोगों से मोबाइल छीनते थे और फिर उन्हें बाजार में बेच देते थे। पुलिस ने जब इन्हें गिरफ्तार किया तो इन्होंने बताया कि पहले इनकी कपड़े की दुकान थी, लेकिन कोरोना में दुकान बंद हो गई जिसके बाद इन्होंने चोरी, लूटपाट को अपना कमाई का जरिया बना लिया।
गाजिबाद में फिर कुछ महीनों पहले ऐसा ही एक कपल गिरफ्तार हुआ है। मुस्कान और सुहैल अपने एक दोस्त जीशान के साथ मिलकर गाजियाबाद के अलग-अलग हिस्सों में चेन और झपटमारी काम करते थे। मुस्कान स्कूटी में अपने पति के साथ बैठती थी ताकि किसी को इन पर शक न हो। चेन झपटने के बाद उसे बेचने का काम भी मुस्कान का ही था। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार किया तो पता चला कि सुहैल 5 ऐसी वारदातों को अंजाम दे चुका है जबकि जीशान के खिलाफ 16 मामले दर्ज हैं।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."