सर्वेश द्विवेदी की रिपोर्ट
सलेमपुर (देवरिया)। नगर के जी एम एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के संस्थागत छात्र रहे प्रियांशी सिंह, रवि प्रकाश मिश्र, हर्ष सिंह, सत्यम पांडेय, मानसी बरनवाल ने अपनी कड़ी मेहनत और लगन के बल पर जेईई मेंस में सफलता प्राप्त की।
रवि प्रकाश मिश्र पुत्र विमल प्रकाश मिश्र ने 97%, हर्ष सिंह पुत्र मनोज सिंह 95%, सत्यम पांडेय पुत्र ओंकार नाथ पांडेय 94%, मानसी बरनवाल पुत्री बालमुकुंद बरनवाल 94%, प्रियांशी सिंह पुत्री रणविजय सिंह 90% प्राप्त कर जेईई मेंस में सफलता प्राप्त की और इसके साथ ही एडवांस में जाने की अर्हता प्राप्त कर ली।
बच्चों की इस सफलता पर बच्चों के माता पिता और सगे संबंधियों ने खुशी व्यक्त की।
जी एम एकेडमी के प्रबंधक डॉ श्री प्रकाश मिश्र, प्रधानाचार्या डॉ संभावना मिश्रा एवं उपप्रधानाचार्य मोहन द्विवेदी ने सभी बच्चों को शुभकामनाएं और बधाइयां दीं और जेईई एडवांस में बहुत अच्छे अंक पाने की सलाह दी ।
यहां हम समाचार दर्पण 24 परिवार की ओर से जीएम एकेडमी के प्रभावशाली और विनम्र, विदुषी, कुशल प्रबंधक डाक्टर श्री प्रकाश मिश्रा को उनके छात्रों की इस लगातार उपलब्धि पर साधुवाद कहना चाहेंगे।
विद्यालय की विदुषि प्रधानाचार्या डॉक्टर संभावना मिश्र को धन्यवाद के साथ कहना चाहेंगे – “मान गया कि महिला कुछ भी कर सकती हैं…..! कर्मठ और समर्पित उप प्रधानाचार्य मोहन द्विवेदी जी के लिए हमारे परिवार की ओर से आभार व्यक्त करने के सिवा और कोई उचित शब्द सूझ ही नहीं रहा है जो लिखूं…….गजब टीम वर्क।
छात्रों के बीच अनुशासन की सधी हुई हरकत इस बात का प्रमाण है कि यहां ईमानदारी से शिक्षा दी जाती है।
विद्यालय के अजय मिश्र, डी एन उपाध्याय, पंकज मिश्र, डी. मिश्र, नरेंद्र मिश्र, सीमा पांडेय, दीपेंद्र मिश्र, अरुण तिवारी, एस के गुप्ता, प्रमोद कुमार, एस एन पांडेय, वी एस पांडेय, वी वी सहदेव, विनीत वर्मा, आराधना मौर्या, दीपक मिश्र आदि सभी अध्यापक अध्यापिकाओं ने प्रसन्नता व्यक्त की।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."