इरफान अली लारी की रिपोर्ट
देवरिया, भाटपार आदर्श नगर पंचायत भाटपार रानी के नगर निकाय चुनाव में निर्दल प्रत्याशी रविंद्र कुशवाहा ने एक प्रेस वार्ता में कहा कि मैं जनता का सेवक हूं और एक सेवक के रूप में कार्य करूंगा। इस नगर पंचायत में जो भी कार्य बाकी है अगर भाटपार रानी की जनता मुझे मेरे चुनाव चिन्ह जीप पर मोहर लगाकर बिजयी बनाती है तो उसको पूरा करूंगा। इस नगर पंचायत का मुख्य कार्य जल निकासी का है जो मैं पूर्ण रूप से पूरा करुंगा तथा सड़कों और नालियों का भी पूर्ण रूप से कार्य कराऊंगा। नगर पंचायत में जो भी सरकारी योजनाएं आएगी वह योजना इस नगर पंचायत की जनता तक पहुंचाने का कार्य करूंगा। नगर की कोई भी समस्या होगी उसका तुरंत निवारण करूंगा। मैं एक सेवक हूं और सेवक रहूंगा। मेरे माता पिता मुझे जनता का सेवा करने के लिए बताया है। 2012 में मेरी पत्नी सोमवती कुशवाहा चेयरमैन रही मैं चेयरमैन प्रतिनिधि था और मेरे कार्यकाल में इस नगर पंचायत में बहुत ही विकास कार्य कराया गया। मेरे कार्यकाल में भेदभाव नहीं किया जाता था। विकास का कार्य किया जाता था। नगर पंचायत भाटपार रानी की जनता इसकी गवाह है।
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=8Ktw2tyKjcc[/embedyt]
सवालों के जवाब में उन्होंने कहा कि मैं एक सपा कार्यकर्ता था विधायक द्वारा मुझे टिकट नहीं दिया गया इसलिए मेरे साथ मेरे दरवाजे पर हजारों की संख्या में इस नगर पंचायत की जनता जनार्दन आई और कही कि आप चुनाव लड़ेंगे और हम लोग आपको विजई बनाएंगे। जनता के कहने पर मैं चुनाव लड़ रहा हूं और 2012 में भी मेरा चुनाव चिन्ह जीप था और जनता के कहने पर मैं इस बार भी अपना चुनाव चिन्ह जीप ही रखा हूं कि जिस तरह जनता 2012 में रिकॉर्ड मतों से मुझे जीत दिलाई थी उसी तरह इस बार भी जनता मेरे साथ है और मुझे जीत दिलाएगी ।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."